{"_id":"670b9c098b7c351b78072b93","slug":"rampur-cloth-seller-was-under-mental-stress-suicide-by-getting-hit-by-a-train-2024-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: मानसिक तनाव में था कपड़ा विक्रेता, ट्रेन से कटकर दी जान, परिवार में मच गया कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: मानसिक तनाव में था कपड़ा विक्रेता, ट्रेन से कटकर दी जान, परिवार में मच गया कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर (रामपुर)।
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 13 Oct 2024 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मानसिक तनाव के चलते बिलासपुर में कपड़ा कारोबारी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। उसका लंबे समय से उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिलासपुर में ट्रेन से कटकर युवक की माैत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में मानसिक तनाव में चलते कपड़ा विक्रेता फज्जू (22) निवासी मोहल्ला शीरीमिया ने रविवार सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर के मौहल्ला शीरीमिया वार्ड-19 निवासी फज्जू फड़ लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था।

Trending Videos
रविवार सुबह साढ़े दस बजे उसका शव कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास रेल पटरियों पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। रेलवे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पता चलते ही उसके परिजन भी विलाप करते मौके पर पहुंच गए। बड़े भाई दानिश अली ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में मां के अलावा दो भाई व दो बहनें हैं। फज्जू सबसे छोटा था। वह कपड़ों की फड़ लगाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसका उपचार भी चल रहा था। रविवार सुबह वह मोबाइल लेकर घर के बाहर आकर बैठा था। थोड़ी देर बाद अचानक वहां से नदारद हो गया।
घंटे भर बाद पता चला कि उसका शव रेल पटरियों पर पड़ा है। बेटे की जवान मौत से उनकी मां का बुरा हाल है। अन्य परिजन भी सदमे में आ गए हैं। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।