रामपुर: हादसे में पिता और पांच माह के पुत्र की जान गई, पत्नी की हालत गंभीर, शव देख ग्रामीणों ने निकली चीख
रामपुर जिले में सड़क हादसे में युवक और उसके पांच माह के बेटे की जान चली गई। इस घटना की उसकी पत्नी घायल है। दो शवों को देखकर ग्रामीणों की चीख निकल गई। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
विस्तार
सड़क हादसे में बाइक पर बैठे पति-पत्नी और उनके पांच वर्षीय मासूम बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद तीनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता और मासूम पुत्र को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा शनिवार की रात आठ बजे बिलासपुर मार्ग स्थित खमरिया के समीप हुआ। थाना पटवाई के रजौड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय संजय कश्यप रुद्रपुर में किसी फैक्टरी में काम करते थे। रुद्रपुर में वह पत्नी बबीता और पांच माह के नवजात पुत्र राहुल के साथ किराये के मकान में रहते थे। शनिवार को पत्नी और पुत्र के साथ बाइक से अपने गांव एक शादी समारोह में शामिल होने वापस आ रहे थे।
बिलासपुर मार्ग पर खमरिया के समीप चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता और नवजात पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पत्नी घायल हो गईं। रहागीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से मृतकों के शव और घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता पुत्र की मौत की पुष्टि की। कोतवाल पुष्कर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मृतक के छोटे भाई सरजू कश्यप ने पुलिस को बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पांच वर्ष पूर्व बड़े भाई का जिला बरेली स्थित थाना शीशगढ़ के जिया नगला निवासी बबली से विवाह हुआ था। विवाह के कई वर्ष बीत जाने के बाद पांच माह पूर्व इकलौते पुत्र राहुल का जन्म हुआ था।
गांव में पड़ोसी की पुत्री का शनिवार की रात विवाह समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए बड़े भैया, भाभी और नवजात भतीजा आ रहे थे। बताया कि मृतक संजय के पिता की एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी और वह शादी के बाद प्राइवेट नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।