{"_id":"69655f0676b652bbf307771b","slug":"sir-shobha-yogendra-and-sarlas-names-also-included-in-the-house-of-former-chairman-matloob-and-shama-parveen-rampur-news-c-282-1-rmp1016-161913-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : पूर्व चेयरमैन मतलूब और शमा परवीन के घर में शोभा, योगेंद्र और सरला के नाम भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : पूर्व चेयरमैन मतलूब और शमा परवीन के घर में शोभा, योगेंद्र और सरला के नाम भी शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाद में एक ही घर में दर्ज करा दिए कई मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मतलूब अहमद की पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के मकान संख्या 97 में योगेंद्र, सरला देवी, राजेंद्र कुमार और खयाली राम को निवासी दिखाया गया है। जबकि उनके मकान में कोई नहीं रहता है। इसी तरह कई जगह ऐसी शिकायतें आ रही हैं।
शाहबाद में कई हिंदू परिवारों के यहां मुस्लिम और कई मुस्लिम परिवारों के यहां हिंदुओं का नाम जोड़ दिया गया है। बीएलओ के घर-घर न जाने का नतीजा यह है कि बीएलओ ने उल्टे-सीधे नाम को एक ही मकान में दर्शा दिया है। भाग संख्या 194 के मकान संख्या जीरो पर नवाब अहमद के मकान में मीना पत्नी जसवीर, इसी भाग संख्या में मोहल्ला कानूनगोयान के सभासद अख्तरी बेगम की जेठानी हनीफा के मकान संख्या नौ में इनके साथ इनकी बेटी अतिया बी, अनम बी, इसी मकान में कंपला, जसपाल व जगदीश को भी दर्शाया गया है।
मकान संख्या पांच में बब्बो के साथ परिवार की बेटी शाइना बेगम, इस्त्वार मियां, हुस्नो पत्नी लाला , हिना पत्नी राजकुमार, अजीम पुत्र लाला राम को दर्शा दिया गया है। मकान संख्या ........ में माहिर मियां, फिरासत अली, सगीर बनो, शहाना के मकान में राजकुमार, रूप कुमार, मुन्नी पत्नी राजकुमार को दर्शा दिया है। लोगों ने इसमें दोबारा संशोधन कराए जाने की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
एक मकान संख्या में कई-कई परिवार हैं। हमारे परिवार में ऐसे नाम शामिल हैं, जो हो ही नहीं सकते लेकिन ऐसा हुआ है। यह बीएलओ की लापरवाही का नतीजा है। ऐसा काम सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
मतलूब अहमद, पूर्व चेयरमैन, नगर पंचायत शाहबाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मेरे घर के पास कोई हिंदू परिवार नहीं रहता है लेकिन सूची में मेरे घर के पास हिंदू नाम आ रहे हैं। जबकि मैंने खुद बीएलओ के साथ लगकर नाम दुरुस्त करवाए थे लेकिन मकान संख्या में बड़ी गड़बड़ी की गई है। लोग भ्रमित हो रहे हैं। इसमें सुधार होना चाहिए।
मोहम्मद मोहसिन, सभासद पुत्र
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मतलूब अहमद की पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के मकान संख्या 97 में योगेंद्र, सरला देवी, राजेंद्र कुमार और खयाली राम को निवासी दिखाया गया है। जबकि उनके मकान में कोई नहीं रहता है। इसी तरह कई जगह ऐसी शिकायतें आ रही हैं।
शाहबाद में कई हिंदू परिवारों के यहां मुस्लिम और कई मुस्लिम परिवारों के यहां हिंदुओं का नाम जोड़ दिया गया है। बीएलओ के घर-घर न जाने का नतीजा यह है कि बीएलओ ने उल्टे-सीधे नाम को एक ही मकान में दर्शा दिया है। भाग संख्या 194 के मकान संख्या जीरो पर नवाब अहमद के मकान में मीना पत्नी जसवीर, इसी भाग संख्या में मोहल्ला कानूनगोयान के सभासद अख्तरी बेगम की जेठानी हनीफा के मकान संख्या नौ में इनके साथ इनकी बेटी अतिया बी, अनम बी, इसी मकान में कंपला, जसपाल व जगदीश को भी दर्शाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान संख्या पांच में बब्बो के साथ परिवार की बेटी शाइना बेगम, इस्त्वार मियां, हुस्नो पत्नी लाला , हिना पत्नी राजकुमार, अजीम पुत्र लाला राम को दर्शा दिया गया है। मकान संख्या ........ में माहिर मियां, फिरासत अली, सगीर बनो, शहाना के मकान में राजकुमार, रूप कुमार, मुन्नी पत्नी राजकुमार को दर्शा दिया है। लोगों ने इसमें दोबारा संशोधन कराए जाने की मांग की है।
एक मकान संख्या में कई-कई परिवार हैं। हमारे परिवार में ऐसे नाम शामिल हैं, जो हो ही नहीं सकते लेकिन ऐसा हुआ है। यह बीएलओ की लापरवाही का नतीजा है। ऐसा काम सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
मतलूब अहमद, पूर्व चेयरमैन, नगर पंचायत शाहबाद
मेरे घर के पास कोई हिंदू परिवार नहीं रहता है लेकिन सूची में मेरे घर के पास हिंदू नाम आ रहे हैं। जबकि मैंने खुद बीएलओ के साथ लगकर नाम दुरुस्त करवाए थे लेकिन मकान संख्या में बड़ी गड़बड़ी की गई है। लोग भ्रमित हो रहे हैं। इसमें सुधार होना चाहिए।
मोहम्मद मोहसिन, सभासद पुत्र