{"_id":"6587acc936e70173aa0eaa53","slug":"up-police-leaves-for-mumbai-to-arrest-jayaprada-special-team-formed-on-court-orders-2023-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मुश्किल में जयाप्रदा, पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुंबई रवाना, कोर्ट के आदेश पर बनाई स्पेशल टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुश्किल में जयाप्रदा, पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुंबई रवाना, कोर्ट के आदेश पर बनाई स्पेशल टीम
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 24 Dec 2023 09:30 AM IST
सार
JayaPrada Arrest News: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं। इस पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश एसपी रामपुर को दिए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम पूर्व सांसद की तलाश में मुंबई के लिए रवाना हो गई है।
विज्ञापन
jaya prada, jaya, जयाप्रदा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयापद्रा की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। मुंबई में न मिलने पर टीम दिल्ली जाएगी। जल्द ही पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Trending Videos
पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज किए गए थे। दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयाप्रदा की ओर से उनके अधिवक्ता के वारंट निरस्त कराने के संबंध में तीन बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, जिसे निरस्त कर दिया गया है। पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है। यह टीम शनिवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि टीम को संभावित स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा।