{"_id":"6962a170c87f5f5ef90d9667","slug":"angered-by-the-lack-of-police-action-a-teenager-attempted-suicide-in-the-police-station-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-166928-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध किशोर ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध किशोर ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नागल(सहारनपुर)। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोर ने थाने के गेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते किशोर को पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
किशोर ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के कुछ युवकों ने उसका शारीरिक शोषण किया था। उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से वह मानसिक रूप से आहत हो गया। इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया। किशोर का कहना है कि उसकी माता का निधन हो चुका है, जबकि उसका पिता और भाई सहारनपुर में रहते हैं। गांव में अकेले रहने के दौरान तीन युवकों ने मिलकर उसका शारीरिक शोषण किया था, जिसे ग्रामीणों ने आपसी समझौते के माध्यम से दबा दिया। पीड़ित के अनुसार दो दिन पूर्व भी दो युवकों ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने किशोर से पूछताछ की। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि किशोर द्वारा दी गई शिकायत की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर की मानसिक स्थिति भी सही नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर गुमराह कर रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
किशोर ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के कुछ युवकों ने उसका शारीरिक शोषण किया था। उसने इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से वह मानसिक रूप से आहत हो गया। इसी नाराजगी में उसने यह कदम उठाया। किशोर का कहना है कि उसकी माता का निधन हो चुका है, जबकि उसका पिता और भाई सहारनपुर में रहते हैं। गांव में अकेले रहने के दौरान तीन युवकों ने मिलकर उसका शारीरिक शोषण किया था, जिसे ग्रामीणों ने आपसी समझौते के माध्यम से दबा दिया। पीड़ित के अनुसार दो दिन पूर्व भी दो युवकों ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने किशोर से पूछताछ की। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि किशोर द्वारा दी गई शिकायत की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर की मानसिक स्थिति भी सही नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर गुमराह कर रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।