{"_id":"6962a2109adbf60a5c034a54","slug":"dont-give-receipt-after-taking-money-deposit-it-late-in-corporation-treasury-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-166924-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: रुपये लेकर रसीद नहीं देते, निगम के कोष में भी देरी से करते हैं जमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: रुपये लेकर रसीद नहीं देते, निगम के कोष में भी देरी से करते हैं जमा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। नगर निगम के गृहकर एवं जलकर अनुभाग में भवनों के नामांतरण का शुल्क लेकर समय से रसीद नहीं दी जाती है। इसकी वजह से आवेदनकर्ताओं को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इतना ही नहीं, नामांतरण शुल्क नगर निगम कोष में भी समय से जमा नहीं कराया जाता है। नगर आयुक्त ने इसे अनियमितता मानते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई के साथ ही नगर आयुक्त शिपू गिरि को समय-समय पर इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं कि गृहकर एवं जलकर अनुभाग में भवनों के नामांतरण के आवेदनकर्ताओं को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। नामांतरण एवं विलंब शुल्क के लिए आवेदनकर्ता से संबंधित लिपिकों द्वारा धनराशि तो प्राप्त कर ली जाती है, लेकिन साथ के साथ रसीद नहीं दी जाती है। रसीद के लिए आवेदनकर्ता कई दिन तक चक्कर लगाते हैं, जिससे अनुभाग में बेवजह भीड़ और अव्यवस्था रहती है।
लिपिक आवेदनकर्ता से ली गई धनराशि को भी उसी दिन निगम कोष में जमा करने की बजाय कई दिन बाद जमा करते हैं।
उसके बाद आवेदनकर्ता को रसीद देते हैं। इससे आम नागरिकों को असुविधा हो रही है और निगम की छवि धूमिल हो रही है। नगर आयुक्त ने माना है कि धनराशि जमा करने के साथ ही रसीद न दिया जाना अनियमितता है, जिसमें सुधार की जरूरत है।
Trending Videos
जनसुनवाई के साथ ही नगर आयुक्त शिपू गिरि को समय-समय पर इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं कि गृहकर एवं जलकर अनुभाग में भवनों के नामांतरण के आवेदनकर्ताओं को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। नामांतरण एवं विलंब शुल्क के लिए आवेदनकर्ता से संबंधित लिपिकों द्वारा धनराशि तो प्राप्त कर ली जाती है, लेकिन साथ के साथ रसीद नहीं दी जाती है। रसीद के लिए आवेदनकर्ता कई दिन तक चक्कर लगाते हैं, जिससे अनुभाग में बेवजह भीड़ और अव्यवस्था रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिपिक आवेदनकर्ता से ली गई धनराशि को भी उसी दिन निगम कोष में जमा करने की बजाय कई दिन बाद जमा करते हैं।
उसके बाद आवेदनकर्ता को रसीद देते हैं। इससे आम नागरिकों को असुविधा हो रही है और निगम की छवि धूमिल हो रही है। नगर आयुक्त ने माना है कि धनराशि जमा करने के साथ ही रसीद न दिया जाना अनियमितता है, जिसमें सुधार की जरूरत है।