{"_id":"6962a29bbf2de81b22062107","slug":"young-man-attacked-with-sword-condition-critical-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-166925-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: युवक पर तलवार से ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: युवक पर तलवार से ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहट। गांव मुर्तजापुर में अंकुज (35) पर उसके परिवार के ही युवक ने तलवारों से हमला कर दिया। युवक जान बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन हमलावर उसके पीछे दौड़ता रहा और तलवार से ताबड़तोड़ वार करता रहा। गली में खड़े लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह उन पर भी हमलावर होने लगा। अंकुज को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर हमलावर तलवार को शिव मंदिर में फेंककर भाग गया।
परिजन घायल अंकुज को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया, कि अंकुज के सिर, पेट, हाथों पर तलवार के कई गहरे घाव हैं। उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर से हमले में प्रयुक्त तलवार और आरोपी के घर से तलवार का खोल (म्यान) बरामद कर ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर युवक ने किसी की नहीं मानी, जो भी उसे समझाने की कोशिश करता या उसे रोकने के लिए उसकी तरफ बढ़ता, वो उसकी तरफ भी तलवार से हमला करने के दौड़ पड़ता था। उधर, सीओ एसएन वैभव पांडे का कहना है कि घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है। हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
Trending Videos
परिजन घायल अंकुज को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया, कि अंकुज के सिर, पेट, हाथों पर तलवार के कई गहरे घाव हैं। उसकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर से हमले में प्रयुक्त तलवार और आरोपी के घर से तलवार का खोल (म्यान) बरामद कर ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर युवक ने किसी की नहीं मानी, जो भी उसे समझाने की कोशिश करता या उसे रोकने के लिए उसकी तरफ बढ़ता, वो उसकी तरफ भी तलवार से हमला करने के दौड़ पड़ता था। उधर, सीओ एसएन वैभव पांडे का कहना है कि घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है। हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन