{"_id":"6952dbe45b74e5b4d401c014","slug":"bajaj-sugar-mill-must-clear-outstanding-sugarcane-payments-by-december-31-divisional-commissioner-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-166114-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"31 दिसंबर तक बजाज चीनी मिल करे बकाया गन्ना भुगतान : मंडलायुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
31 दिसंबर तक बजाज चीनी मिल करे बकाया गन्ना भुगतान : मंडलायुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई। डॉ. रूपेश कुमार ने शामली को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना में रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि 31 दिसंबर तक बजाज मिल को गन्ना मूल्य भुगतान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास योजनाओं के आवेदन पत्र लंबित न रहे। बैंकर्स के साथ समय-समय पर बैठक की जाए। तीनों जिलों के अधिकारी राजस्व वसूली में सुधार के लिए टेबलटॉप एक्सरसाइज करें। ए रैंकिंग वाले विभाग अपनी निरंतरता को बनाए रखे। सभी विभाग अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य करें। आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। छात्रवृत्ति के आवेदनों को दस दिनों के भीतर निस्तारित कराएं। फैमिली आईडी बनाने के लिए अभियान चलाकर प्रगति करें। विद्युत निगम वसूली बढ़ाने और रैंकिंग को बेहतर करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम शटडाउन की सूचना का पहले से ही प्रचार-प्रसार करे।
कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि ऊर्जा, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, स्टांप और मंडी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। एसडीएम संवेदनशीलता से कुर्रा-बंटवारा के वाद निस्तारित करें। चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा में कहा कि तीन और पांच वर्षों के वाद जल्द से जल्द निस्तारित किए जाए। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर तीनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास योजनाओं के आवेदन पत्र लंबित न रहे। बैंकर्स के साथ समय-समय पर बैठक की जाए। तीनों जिलों के अधिकारी राजस्व वसूली में सुधार के लिए टेबलटॉप एक्सरसाइज करें। ए रैंकिंग वाले विभाग अपनी निरंतरता को बनाए रखे। सभी विभाग अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य करें। आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। छात्रवृत्ति के आवेदनों को दस दिनों के भीतर निस्तारित कराएं। फैमिली आईडी बनाने के लिए अभियान चलाकर प्रगति करें। विद्युत निगम वसूली बढ़ाने और रैंकिंग को बेहतर करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम शटडाउन की सूचना का पहले से ही प्रचार-प्रसार करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि ऊर्जा, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, स्टांप और मंडी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। एसडीएम संवेदनशीलता से कुर्रा-बंटवारा के वाद निस्तारित करें। चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा में कहा कि तीन और पांच वर्षों के वाद जल्द से जल्द निस्तारित किए जाए। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर तीनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।
