सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   New Years craze: long waiting lists on trains, Mussoorie, Vrindavan and Khatu Shyam are the top choices.

Saharanpur: नए साल का क्रेज, ट्रेनों में वेटिंग, मसूरी, वृंदावन और खाटू श्याम पहली पसंद

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Updated Tue, 30 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
सार

नए साल का जश्न पहाड़ों में मनाने का क्रेज लोगों में दिखाई दे रहा है। धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों ने बुकिंग करा ली है।

New Years craze: long waiting lists on trains, Mussoorie, Vrindavan and Khatu Shyam are the top choices.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल का जश्न पहाड़ों में मनाने का क्रेज लोगों में दिखाई दे रहा है। धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों ने बुकिंग करा ली है। नतीजा यह है कि मां वैष्णों देवी, वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में नो रूम है यानी उनमें सीट खाली नहीं है। वहीं, लोगों की पहली पसंद मसूरी, वृंदावन और खाटू श्याम है।

Trending Videos

 

लोगों ने शहर से बाहर नए साल का जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर ली है। कोई मसूरी, देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश तो किसी ने खाटू श्याम, वृंदावन, मथुरा, अयोध्या, मां वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग बनाई है। हाल यह है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। सहारनपुर से गुजरने वाली जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 30 व 31 दिसंबर को नो रूम, थर्ड एसी में 30 दिसंबर को 11 वेटिंग है, जबकि 31 दिसंबर को सीट खाली नहीं है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

यहीं हाल अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस में सहारनपुर से वाराणसी तक स्लीपर कोच में 30 दिसंबर को नो रूम है। जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस में वाराणसी तक 30 दिसंबर को स्लीपर कोच में 79, थर्ड एसी में 36, सेकेंड एसी में सात, फर्स्ट एसी में दो वेटिंग है। जम्मूतवी जाने वाली हमसफर में सहारनपुर से स्लीपर कोच में 30 दिसंबर को नो रूम है। बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार स्लीपर में भी सीट खाली नहीं है।

ट्रैवल एजेंसी संचालक दीपक गोयल बताते हैं कि इस साल लोगों में मसूरी के साथ-साथ वृंदावन, मथुरा जाने का क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है। अधिकांश बुकिंग वृंदावन, मथुरा की आ रही है। इसके अलावा खाटू श्याम की बुकिंग भी अच्छी है।

शिवालिक रेंज और हथिनीकुंड भी जश्न के लिए तैयार
नए साल को लेकर शिवालिक रेंज में गेस्ट और फार्म हाउस तैयार हो गए। यहां पर भी आसपास राज्यों से काफी लोग आते हैं। ऐसे में पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं। इसके अलावा हथिनीकुंड बैराज पर भी नए साल का जश्न मनाया जा सकता है, जहां पर परिवार के साथ जा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed