Saharanpur: नए साल का क्रेज, ट्रेनों में वेटिंग, मसूरी, वृंदावन और खाटू श्याम पहली पसंद
नए साल का जश्न पहाड़ों में मनाने का क्रेज लोगों में दिखाई दे रहा है। धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों ने बुकिंग करा ली है।
विस्तार
नए साल का जश्न पहाड़ों में मनाने का क्रेज लोगों में दिखाई दे रहा है। धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों ने बुकिंग करा ली है। नतीजा यह है कि मां वैष्णों देवी, वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में नो रूम है यानी उनमें सीट खाली नहीं है। वहीं, लोगों की पहली पसंद मसूरी, वृंदावन और खाटू श्याम है।
शिवालिक रेंज और हथिनीकुंड भी जश्न के लिए तैयार
नए साल को लेकर शिवालिक रेंज में गेस्ट और फार्म हाउस तैयार हो गए। यहां पर भी आसपास राज्यों से काफी लोग आते हैं। ऐसे में पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं। इसके अलावा हथिनीकुंड बैराज पर भी नए साल का जश्न मनाया जा सकता है, जहां पर परिवार के साथ जा सकते हैं।
