{"_id":"6952da96c65d2db5dc04f07a","slug":"farmers-have-accused-the-food-department-of-harassing-traders-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-166108-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: किसानों ने खाद्य विभाग पर लगाया व्यापारियों को परेशान करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: किसानों ने खाद्य विभाग पर लगाया व्यापारियों को परेशान करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के बैनर तले किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर नागल, गागलहेड़ी और तल्हेड़ी में नमूने लेने के नाम पर अवैध उगाई का आरोप लगाया है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है कि नागल बस स्टैंड पर अवैध टेंपो स्टैंड बना है। इस कारण रोजाना हादसे होते रहते हैं। अतिक्रमण हटाया जाए। बजाज शुगर मिल पर करोड़ों रुपये बकाया है। मिल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि जल्द से जल्द भुगतान हों। नागल बस स्टैंड पर शौचालय की सुविधा कराई जाए। पांडोली, नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा, ताशीपुर, नागल, बसेड़ा, साधारण सिर आदि गांव में नशे का कारोबार हो रहा है। इससे युवाओं का भविष्य खतरे में है। जांच कर कार्रवाई कराई जाए। नागल में ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं। इस दौरान मोहित गोयल, सुशील, नीरज, राजू, विकास, अमन, राम सिंह, सचिन, रियाज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर नागल, गागलहेड़ी और तल्हेड़ी में नमूने लेने के नाम पर अवैध उगाई का आरोप लगाया है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है कि नागल बस स्टैंड पर अवैध टेंपो स्टैंड बना है। इस कारण रोजाना हादसे होते रहते हैं। अतिक्रमण हटाया जाए। बजाज शुगर मिल पर करोड़ों रुपये बकाया है। मिल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि जल्द से जल्द भुगतान हों। नागल बस स्टैंड पर शौचालय की सुविधा कराई जाए। पांडोली, नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा, ताशीपुर, नागल, बसेड़ा, साधारण सिर आदि गांव में नशे का कारोबार हो रहा है। इससे युवाओं का भविष्य खतरे में है। जांच कर कार्रवाई कराई जाए। नागल में ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं। इस दौरान मोहित गोयल, सुशील, नीरज, राजू, विकास, अमन, राम सिंह, सचिन, रियाज आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
