{"_id":"6952db1eaf7f83eee4059561","slug":"colleges-should-upload-the-scholarship-data-by-january-10th-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-166106-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: महाविद्यालय दस जनवरी तक अपलोड कर दें छात्रवृत्ति का डाटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: महाविद्यालय दस जनवरी तक अपलोड कर दें छात्रवृत्ति का डाटा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों और संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना से संबंधित डाटा दस जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर दे।
विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति डॉ. राकेश चंद्र ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं में शामिल है। प्रत्येक महीने इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री करते हैं। छात्रों के फाइनल सबमिशन और उसके बाद शिक्षण संस्थान स्तर पर फारवर्ड किए गए छात्रों की संख्या के आधार पर जनपद की रैंक निर्धारित होती है। ऐसे में सभी महाविद्यालयों और संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि वह दस जनवरी 2026 तक डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दें, जिससे की जनपद की रैंक को सुधारा जा सकेे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय और संस्थान जिम्मेदार माने जाएंगे।
-- -- --
स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की सत्र 2025-26 की स्नातक और स्नातकोत्तर पहले सेमेस्टर की मुख्य, बैक और एक्स परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षाएं जनवरी में समाप्त हो जाएंगी। इनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी, एमलिब, एमएफए, एमपीएड तथा बीपीईएस, बीबीए, बीसीए, बीकॉम (बीएफएसआई), बीएजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गृह विज्ञान, बीवॉक आईटी, बीवॉक योगिक साइंस, बीएफए, बीलिब के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। बीएससी एजी के पहले सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं भी इनके साथ शुरू की गई हैं।
Trending Videos
विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति डॉ. राकेश चंद्र ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं में शामिल है। प्रत्येक महीने इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री करते हैं। छात्रों के फाइनल सबमिशन और उसके बाद शिक्षण संस्थान स्तर पर फारवर्ड किए गए छात्रों की संख्या के आधार पर जनपद की रैंक निर्धारित होती है। ऐसे में सभी महाविद्यालयों और संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि वह दस जनवरी 2026 तक डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दें, जिससे की जनपद की रैंक को सुधारा जा सकेे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय और संस्थान जिम्मेदार माने जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की सत्र 2025-26 की स्नातक और स्नातकोत्तर पहले सेमेस्टर की मुख्य, बैक और एक्स परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षाएं जनवरी में समाप्त हो जाएंगी। इनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी, एमलिब, एमएफए, एमपीएड तथा बीपीईएस, बीबीए, बीसीए, बीकॉम (बीएफएसआई), बीएजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गृह विज्ञान, बीवॉक आईटी, बीवॉक योगिक साइंस, बीएफए, बीलिब के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। बीएससी एजी के पहले सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं भी इनके साथ शुरू की गई हैं।
