{"_id":"62e2959fe4b6c3464f68a6f9","slug":"bku-has-big-announcement-will-be-panchayat-in-block-offices-on-31-july-in-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाकियू का बड़ा एलान: 31 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर होगी पंचायत, जानें- यूपी के किसानों का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाकियू का बड़ा एलान: 31 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर होगी पंचायत, जानें- यूपी के किसानों का हाल
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Thu, 28 Jul 2022 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार
भाकियू ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। 31 जुलाई को सभी ब्लॉकों में किसानों में पंचायत होगी। यूपी के किसानों की स्थिति खराब होने को लेकर यह पंचायत की जा रही है।

डीएम के साथ भाकियू की बैठक।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर 31 जुलाई को सभी विकास खंड मुख्यालयों पर किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से तत्काल बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की।
विज्ञापन

Trending Videos
कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा कि पूरा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान होने तक किसी भी किसान की आरसी ना काटी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता 31 जुलाई को जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर किसान पंचायत करेंगे। पहले सभी हाईवों पर चक्का जाम का आह्वान था, जिसे हरियाली तीज के त्योहार के चलते वापस लिया है, अब ब्लॉकों पर पंचायत होगी।
जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने 31 जुलाई को विकास खंडों पर होने वाली किसान पंचायत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया। चौधरी मेवाराम, चौधरी मुकेश तोमर, चौधरी अशोक कुमार, बबली कांबोज, संजय सिंह, रघुवीर सिंह, केहर सिंह, सुरेश प्रमुख, योगेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, चौधरी जिले सिंह, सरदार भोला सिंह आदि ने भी विचार रखे।
यह भी पढ़ें: खतरे में हजारों जान: यूपी के इस गांव का दर्द, बेबस लोग बोले- पानी पीकर बीमारियां झेलें या प्यासे रहकर मरें
इस दौरान अनुजवीर सिंह, अमित मुखिया, नरेंद्र सिंह, बबलू सिंह, कान सिंह राणा, ब्रजपाल सिंह, मूसा प्रधान, हाजी तहसीन, संजय चौधरी, मनोज कपासी, केहर सिंह आदि मौजूद रहे। बाद में डीएम से मिल कर उन्होंने अपनी मांगों से अवगत कराया।