सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Chaudhary Jayant sat in third row in NDA meeting, demand arose to make him cabinet minister from Saharanpur

जयंत को लेकर छिड़ी सियासी जंग: कैबिनेट मंत्री बनाने की उठी मांग, खूब वायरल हो रहा NDA की बैठक का ये फोटो

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर,बागपत Published by: कपिल kapil Updated Sat, 08 Jun 2024 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Saharanpur News : चौधरी जयंत सिंह को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है। एनडीए की बैठक में उनके तीसरी पंक्ति बैठने पर विपक्ष ने तंज कसा है। वहीं, वेस्ट यूपी के इस जिले से उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग भी उठी है।

Chaudhary Jayant sat in third row in NDA meeting, demand arose to make him cabinet minister from Saharanpur
एनडीए की बैठक में तीसरी पंक्ति में बैठे चौधरी जयंत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुराने संसद भवन में शुक्रवार को एनडीए की बैठक के दौरान रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के तीसरी पंक्ति में बैठने पर सोशल मीडिया पर सियासी जंग छिड़ गई है। इसको लेकर सपा की मीडिया सेल ने तंज कसते हुए एक्स पर टिपपणी की है। वहीं, व्हाट्सएप व अन्य जगह भी जयंत का तीसरी पंक्ति में बैठे हुए फोटो वायरल करके नेता अपना पक्ष रख रहे हैं।

loader
Trending Videos


जयंत चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग
रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी को एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। 

Chaudhary Jayant sat in third row in NDA meeting, demand arose to make him cabinet minister from Saharanpur
जयंत को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग। - फोटो : अमर उजाला

सहारनपुर में शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित आवास-विकास कॉलोनी में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जयंत चौधरी के कैबिनेट मंत्री बनने से देश के किसानों का सम्मान बढ़ेगा और एनडीए को ताकत मिलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा। चौधरी साहब के जो सपने अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। 

जयंत के तीसरी पंक्ति में बैठने पर छिड़ी सियासी जंग
एनडीए की शुक्रवार को पुराने संसद भवन में हुई बैठक में रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह तीसरी पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर ही सपा के आधिकारिक मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि आरएलडी के मुखिया को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया, जबकि उनकी दो सीटें हैं। वहीं, एक-एक सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बैठाया गया। भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजित सिंह के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया।

इसके अलावा लिखा गया है कि जयंत चौधरी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें एनडीए से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Video: 'राम' की जीत पर BJP नेता ने खोया होश, SP को धमकाया, बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है

इसके बाद सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई और किसी ने कहा कि इस तरह से सपा व इंडिया गठबंधन वाले उकसाना चाहते हैं। वहीं, रालोद के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कई नेताओं ने लिखा कि चौधरी जयंत सिंह का नरेंद्र मोदी पूरा सम्मान दे रहे हैं। विपक्ष के लोग हार के कारण बौखला गए हैं। रालोद के मंडल के पूर्व महासचिव ओमवीर ढाका ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक संदेश भेजा कि चौधरी जयंत सिंह पारिवारिक कार्यक्रम के कारण बैठक में देरी से पहुंचे और वह तीसरी पंक्ति में बैठ गए। उनको राजनाथ सिंह ने आगे आने के लिए इशारा किया, मगर वह खुद ही आगे नहीं आए। बैठक के बाद वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिले तो उनको पूरा सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़ें: बेटियों के सामने मर्डर: अरशद की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल, खौफनाक था सीन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed