{"_id":"691cbcf0c2be751fc706f970","slug":"critical-corridor-team-will-take-the-injured-to-the-hospital-during-golden-hour-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163252-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: गोल्डन आवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाएगी क्रिटिकल कॉरिडोर टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: गोल्डन आवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाएगी क्रिटिकल कॉरिडोर टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए क्रिटिकल कॉरिडोर चिह्नित किए गए हैं। इन कॉरिडोर पर पुलिस की अलग-अलग टीम (क्रिटिकल कॉरिडोर टीम) तैनात होंगी। वह रोड इंजीनियरिंग में बदलाव पर अहम भूमिका निभााएंगे। टीम घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने से लेकर केस में विवेचना तक का कार्य करेगी।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ्टी टीम की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी ने टीम को जिले के चिह्नित क्रिटिकल मार्ग, ब्लैक स्पॉट और हादसे वाले क्षेत्र में विशेष सतर्कता रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। टीम में एक निरीक्षक व चार सिपाही या दो निरीक्षक के साथ आठ सिपाही रहेंगे। पीआरवी की तरह इनका भी एक पॉइंट तय किया गया। टीम क्रिटिकल कॉरिडोर पर लोकेशन का चिह्नीकरण करेंगी। टीम घायलों की मदद, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने, किसी तरह के जाम की समस्या को दूर करने सहित विवेचना करेंगी।
इसके अलावा टीम वाहनों के पार्किंग स्थल, सोशल मीडिया पर यातायात नियमों का प्रचार करेंगी। टीम यह भी देखेंगी कि चालक नशे में वाहन तो नहीं चला रहे। उन्हें नींद तो नहीं आ रही है। रोड इंजीनियरिंग में बदलाव के लिए संबंधित विभागों से भी पत्राचार करके समाधान कराएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल में हत्या से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ्टी टीम गठित की गई है।
Trending Videos
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ्टी टीम की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी ने टीम को जिले के चिह्नित क्रिटिकल मार्ग, ब्लैक स्पॉट और हादसे वाले क्षेत्र में विशेष सतर्कता रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। टीम में एक निरीक्षक व चार सिपाही या दो निरीक्षक के साथ आठ सिपाही रहेंगे। पीआरवी की तरह इनका भी एक पॉइंट तय किया गया। टीम क्रिटिकल कॉरिडोर पर लोकेशन का चिह्नीकरण करेंगी। टीम घायलों की मदद, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने, किसी तरह के जाम की समस्या को दूर करने सहित विवेचना करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा टीम वाहनों के पार्किंग स्थल, सोशल मीडिया पर यातायात नियमों का प्रचार करेंगी। टीम यह भी देखेंगी कि चालक नशे में वाहन तो नहीं चला रहे। उन्हें नींद तो नहीं आ रही है। रोड इंजीनियरिंग में बदलाव के लिए संबंधित विभागों से भी पत्राचार करके समाधान कराएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल में हत्या से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ्टी टीम गठित की गई है।