{"_id":"691cbdee9f09a3a2bf031624","slug":"goga-mhadi-road-will-be-built-with-rs-45-lakhs-corporation-started-the-work-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-163205-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: 45 लाख से बनेगी गोगा म्हाड़ी की सड़क, निगम ने कराया काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: 45 लाख से बनेगी गोगा म्हाड़ी की सड़क, निगम ने कराया काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुवांरका। चकहरेटी में जाहरवीर गोगा म्हाड़ी को जाने वाली सड़क का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। महापौर डॉ. अजय सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई और पार्षद आरती ने फीता काट कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लोगों का कहना था कि जलभराव के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इस दौरान महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुघाल म्हाड़ी पर करोड़ों रुपये की लागत से सरोवर का निर्माण कराया गया है। विकास कार्यों का बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। चकहरेटी गोगा जी की म्हाड़ी के रास्ते पर जलभराव की शिकायत मिल रही थी। समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार,परविंदर तोमर, केएल अरोड़ा, अभिषेक, अनूप धीमान, श्याम लाल सैनी, प्रमोद कश्यप, मोनू कश्यप, ऋषि पाल कश्यप, हरि सिंह सैनी आदि रहे।
Trending Videos
इस दौरान महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गुघाल म्हाड़ी पर करोड़ों रुपये की लागत से सरोवर का निर्माण कराया गया है। विकास कार्यों का बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। चकहरेटी गोगा जी की म्हाड़ी के रास्ते पर जलभराव की शिकायत मिल रही थी। समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार,परविंदर तोमर, केएल अरोड़ा, अभिषेक, अनूप धीमान, श्याम लाल सैनी, प्रमोद कश्यप, मोनू कश्यप, ऋषि पाल कश्यप, हरि सिंह सैनी आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन