{"_id":"691d4d03b9b200eb3f00ba64","slug":"operation-savera-303-drug-traffickers-arrested-in-saharanpur-narcotics-worth-20-crore-seized-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तस्करी तंत्र की कमर टूटी: सहारनपुर से ऑपरेशन सवेरा में 303 तस्कर गिरफ्तार, 20 करोड़ का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्करी तंत्र की कमर टूटी: सहारनपुर से ऑपरेशन सवेरा में 303 तस्कर गिरफ्तार, 20 करोड़ का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:23 AM IST
सार
सहारनपुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 303 तस्करों को गिरफ्तार किया। 83.76 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई गई। कई आरोपियों पर गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। जिले में अब तक 303 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए, जबकि 202 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। 20 करोड़ रुपये का 83.76 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है।
Trending Videos
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सवेरा अभियान चल रहा है। इसके तहत 19.03 किलोग्राम चरस, 9.56 किलोग्राम स्मैक, 44.40 किलोग्राम डोडा पोस्त और 10.77 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। सबसे बड़ी बरामदगी 500 व 504 ग्राम स्मैक की है, जिसकी कीमत करीब 2.80 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 19 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
इस अभियान में अब तक करीब 20 करोड़ रुपये का 83.76 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। गैंगस्टर अधिनियम के तहत नौ आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 11 आरोपियों पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जब्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, मंगलवार को थाना सदर बाजार पुलिस ने नशा तस्कर शावेज निवासी आशीर्वाद विहार को कांशीराम कालोनी वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। इसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई।
अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जब्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, मंगलवार को थाना सदर बाजार पुलिस ने नशा तस्कर शावेज निवासी आशीर्वाद विहार को कांशीराम कालोनी वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। इसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई।
सात आरोपियों की खोली हिस्ट्रीशीट, होगी निगरानी
सहारनपुर जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपियाें की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने का विशेष अभियान चल रहा है। इसी के तहत मंगलवार को सात आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब इन आरोपियों की लगातार रखी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
बेहट थाने का मोनू उर्फ मोहतम निवासी रीढी मोहद्दीनपुर, नानौता का बाबू उर्फ समरयाब निवासी सिजूड़, बिहारीगढ़ का फारूख निवासी कोठड़ी बहलाेलपुर शामिल है। इनके साथ ही गंगोह का मुकरीम निवासी खानपुर गुर्जर, इमरान निवासी मैनपुरा, कोतवाली देहात का वाजिद उर्फ चून्नु, अंशु उर्फ भूरा निवासी दतौली रांघड़ है।
सहारनपुर जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपियाें की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने का विशेष अभियान चल रहा है। इसी के तहत मंगलवार को सात आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब इन आरोपियों की लगातार रखी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
बेहट थाने का मोनू उर्फ मोहतम निवासी रीढी मोहद्दीनपुर, नानौता का बाबू उर्फ समरयाब निवासी सिजूड़, बिहारीगढ़ का फारूख निवासी कोठड़ी बहलाेलपुर शामिल है। इनके साथ ही गंगोह का मुकरीम निवासी खानपुर गुर्जर, इमरान निवासी मैनपुरा, कोतवाली देहात का वाजिद उर्फ चून्नु, अंशु उर्फ भूरा निवासी दतौली रांघड़ है।