सहारनपुर में बड़ी वारदात: किसान की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, घटनास्थल पर भारी भीड़
Murder in Saharanpur: बागपत के रामपुर मनिहारान में 48 वर्षीय किसान सादिन की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव खेत की कूल में मिला। हत्या की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

विस्तार
सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के किसान सादिन (48) पुत्र शेरगंज का शव खेत की कूल में खून से लथपथ पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे, जिससे स्पष्ट है कि किसान की गला रेतकर हत्या की गई है।

घटना की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। लोगों ने इस निर्मम हत्या पर आक्रोश जताया और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की। गांव के लोग आपस में चर्चा करते रहे कि आखिर किसान की हत्या किस वजह से की गई होगी।
यह भी पढ़ें: Disha Patani Firing Case: आखिर क्या है बागपत कनेक्शन? दो शूटर पकड़े, दो मुठभेड़ में हुए ढेर, सदमे में परिवार
पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि यह मामला हत्या का है और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और जानकारी जुटाई कि सादिन आखिरी बार किसके साथ और कहां देखे गए थे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, भूमि विवाद या अन्य किसी कारण को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी।