{"_id":"68cc5983b36466124601fef7","slug":"panchayats-will-have-to-fulfill-their-responsibility-to-maintain-odf-plus-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-158942-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए रखने के लिए निभानी होगी जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए रखने के लिए निभानी होगी जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। स्वच्छता सेवा अभियान के तहत जिला पंचायत राज विभाग की ओर से पंचायतों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मुजफ्फराबाद ब्लॉक पर स्वच्छता संगोष्ठी हुई। गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि पंचायतों को ओडीएफ बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपना कूडा अपनी जिम्मेदारी की दिशा में काम करना होगा। प्रतिभागियों ने स्वच्छता की सेवा भी ग्रहण की। जिले की सभी 884 ग्राम पंचायतों में सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा।
दहेज न लेने और देने की दिलाई शपथ
सहारनपुर। जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत जागरुकता कार्यक्रम हुआ। टीम ने लोगों को दहेज न लेने और देने की शपथ दिलायी। विभाग की टीम ने उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों, महाविद्यालयों में महिला हेल्पलाइन, योजनाओं आदि की जानकारी दी। उन्होंने सभी से महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने को कहा। साथ ही महिला हिंसा रोकथाम पर रैली भी निकाली गयी। इस मौके पर नेहा शर्मा, रोबिन सैनी, रूपा हरित आदि मौजूद रहे।

दहेज न लेने और देने की दिलाई शपथ
सहारनपुर। जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत जागरुकता कार्यक्रम हुआ। टीम ने लोगों को दहेज न लेने और देने की शपथ दिलायी। विभाग की टीम ने उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों, महाविद्यालयों में महिला हेल्पलाइन, योजनाओं आदि की जानकारी दी। उन्होंने सभी से महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने को कहा। साथ ही महिला हिंसा रोकथाम पर रैली भी निकाली गयी। इस मौके पर नेहा शर्मा, रोबिन सैनी, रूपा हरित आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन