{"_id":"68cc5aebc93b3ac3ba0bc83a","slug":"a-man-replaced-the-petrol-pumps-qr-code-with-his-own-and-was-duped-of-rs-2000-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-158934-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पेट्रोल पंप के क्यूआर कोड की जगह रखा अपना कोड, दो हजार की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पेट्रोल पंप के क्यूआर कोड की जगह रखा अपना कोड, दो हजार की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। महानगर में ठगी करने का एक नया तरीका अपनाया गया है। ठगों ने पेट्रोल पंप पर रखे क्यूआर कोड के स्थान पर अपना क्यूआर कोड रख दिया। सुबह जब दो व्यक्तियों ने तेल डलवाया और भुगतान किया। रुपये जब कंपनी के अकाउंट में नहीं पहुंचे तो मामले का पता चला। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है।
जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित गणपति पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात करीब एक बजे दो बाइक सवार आए। एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे ने कुछ मिनटों में पेट्रोल पंप पर रखे क्यूआर कोड के बदले अपने अकाउंट के क्यूआर कोड रख दिए। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इस समय कर्मी सो रहे थे। सुबह के समय जब लोग पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया।
भुगतान होने के बावजूद रुपये न तो खाते में पहुंचे और न ही मशीन में भुगतान दिखायी दिया। करीब दो हजार रुपये का भुगतान दूसरे खाते में चला गया। कर्मियों ने इसकी सूचना मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। जिनमें दो आरोपी अपना स्कैनर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जब खाते की जानकारी जुटाई तो वह मिजोरम का निकला। खाता रिंकू कुमार के नाम से हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित गणपति पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात करीब एक बजे दो बाइक सवार आए। एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे ने कुछ मिनटों में पेट्रोल पंप पर रखे क्यूआर कोड के बदले अपने अकाउंट के क्यूआर कोड रख दिए। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इस समय कर्मी सो रहे थे। सुबह के समय जब लोग पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भुगतान होने के बावजूद रुपये न तो खाते में पहुंचे और न ही मशीन में भुगतान दिखायी दिया। करीब दो हजार रुपये का भुगतान दूसरे खाते में चला गया। कर्मियों ने इसकी सूचना मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। जिनमें दो आरोपी अपना स्कैनर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जब खाते की जानकारी जुटाई तो वह मिजोरम का निकला। खाता रिंकू कुमार के नाम से हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।