{"_id":"692604bb8965b655ea01cbde","slug":"fir-registered-against-blo-for-negligence-in-sir-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163644-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ थाना कुतुबशेर में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच में गणना प्रपत्रों का वितरण 68.35 फीसदी मिला है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बीएलओ की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की।
सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र तीन के आयशा मॉडल पब्लिक स्कूल कमेला कॉलोनी पर बीएलओ अंकित पाल की तैनाती है। वह दायित्वों के निर्वहन में उदासीन पाए गए। सुपरवाइजर सतीश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि बीएलओ ने गणना प्रपत्रों का वितरण मात्र 68.35 प्रतिशत ही किया है, जबकि बार-बार फोन कर अवगत कराने के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं पदीय दायित्वों का उल्लंघन बताते हुए थाना कुतुबशेर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र तीन के आयशा मॉडल पब्लिक स्कूल कमेला कॉलोनी पर बीएलओ अंकित पाल की तैनाती है। वह दायित्वों के निर्वहन में उदासीन पाए गए। सुपरवाइजर सतीश कुमार ने रिपोर्ट दी है कि बीएलओ ने गणना प्रपत्रों का वितरण मात्र 68.35 प्रतिशत ही किया है, जबकि बार-बार फोन कर अवगत कराने के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं पदीय दायित्वों का उल्लंघन बताते हुए थाना कुतुबशेर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन