{"_id":"69268d3f4d620806160383e8","slug":"saharanpur-two-youths-killed-in-separate-road-accidents-one-dies-on-expressway-another-after-bus-collision-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:46 AM IST
सार
सहारनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बडकला फ्लाईओवर पर बाइक सवार अक्षय की मौके पर ही मौत हुई, जबकि अंबेहटा-खेड़ा मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर में घायल अनुज नौटियाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर के छुटमलपुर में बुधवार सुबह दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बडकला फ्लाईओवर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। सबदलपुर निवासी अक्षय (25) अपने घर लौट रहा था तभी उसकी बाइक डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
घटना सुबह करीब सात बजे हुई। वाहन चालकों ने इसकी जानकारी बडकला पुलिस चौकी को दी। चौकी इंचार्ज मशकूर त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज बस की टक्कर से घायल अनुज की भी मौत
दूसरी घटना मंगलवार रात अंबेहटा-खेड़ा अफगान मार्ग पर याकूबपुर पुलिया के पास हुई। सहारनपुर के विशम नगर निवासी अनुज नौटियाल (32) को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी।
अनुज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।