{"_id":"6926042ad8c4cd537d0cbcbd","slug":"two-killed-eight-injured-in-road-accidents-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-163641-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: सड़क हादसों में दो की मौत, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: सड़क हादसों में दो की मौत, आठ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी अंबेहटा/गंगोह/नागल/रामपुर मनिहारान। जिले में हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला हादसा अंबेहटा में नकुड़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के सामने हुआ। यहां लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार मनीष कुमार (35) निवासी मोहल्ला चौधरीयान नकुड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है।
परिजनों ने बताया कि मनीष शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। मनीष की दो बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।
दूसरा हादसा गंगोह के गुड़छप्पर मार्ग पर हुआ। सांगाठेड़ा के प्रधान तनवीर ने बताया कि गांव निवासी मीना के मकान पर लिंटर डाला जा रहा था। वह मजदूरों के लिए खाना बनाने के लिए गंगोह मंडी से सब्जी सहित अन्य घरेलू सामान लेने ई-रिक्शा से गई थी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
तीसरा हादसा गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के गांव बसेड़ा बस अड्डे पर सुबह 11 बजे हुआ। कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक दिव्यांग विजय और उसमें बैठी प्रियंका, सीमा, रेखा, काजल व रोबिन निवासी भिक्कनपुर घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने सीएचसी भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने प्रियंका की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी, बाकी पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चौथा हादसा गांव मनानी के पास हुआ। चकवाली निवासी कुलदीप व विक्रांत सोमवार देर रात बाइक से सहारनपुर से रामपुर मनिहारान लौट रहे थे। उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
पहला हादसा अंबेहटा में नकुड़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के सामने हुआ। यहां लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार मनीष कुमार (35) निवासी मोहल्ला चौधरीयान नकुड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि मनीष शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। मनीष की दो बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।
दूसरा हादसा गंगोह के गुड़छप्पर मार्ग पर हुआ। सांगाठेड़ा के प्रधान तनवीर ने बताया कि गांव निवासी मीना के मकान पर लिंटर डाला जा रहा था। वह मजदूरों के लिए खाना बनाने के लिए गंगोह मंडी से सब्जी सहित अन्य घरेलू सामान लेने ई-रिक्शा से गई थी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
तीसरा हादसा गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के गांव बसेड़ा बस अड्डे पर सुबह 11 बजे हुआ। कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक दिव्यांग विजय और उसमें बैठी प्रियंका, सीमा, रेखा, काजल व रोबिन निवासी भिक्कनपुर घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने सीएचसी भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने प्रियंका की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी, बाकी पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चौथा हादसा गांव मनानी के पास हुआ। चकवाली निवासी कुलदीप व विक्रांत सोमवार देर रात बाइक से सहारनपुर से रामपुर मनिहारान लौट रहे थे। उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।