सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   honor killing : mother and brother killed his sister for love affairs in saharanpur, thrown in canal with scooty

इज्जत की खातिर हत्या : मां-भाई ने मिलकर बहन को बीयर में दी नशीलीं गोलियां, बेहोश हालत में स्कूटी सहित नहर में फेंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 20 May 2021 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने युवती परिवार वालों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी। दीपिका के भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन का चाल-चलन ठीक नहीं था, जिसकी वजह से उनकी बदनामी हो रही थी।

honor killing : mother and brother killed his sister for love affairs in saharanpur, thrown in canal with scooty
क्राइम न्यूज यूपी - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मां-भाई ने मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर डाली। क्राइम ब्रांच और कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने दीपिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दीपिका के भाई और मां ने हत्या करना स्वीकार किया, जिसमें दीपिका के दो दोस्त भी शामिल थे, जो फरार चल रहे हैं। दीपिका का चाल-चलन ठीक नहीं था। इसीलिए उसकी हत्या कर दी। 

विज्ञापन
Trending Videos


एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि 14 मई को रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव शेरपुर के पास नहर में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था, जिसके सिर पर चोट लगी थी। युवती की हत्या करके छिपाने के उद्देश्य से शव को नहर में डाला गया था। पुलिस लड़की की पहचान का प्रयास कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गुरुवार को मृतका की पहचान दीपिका उर्फ बुलबुल निवासी मोहल्ला पंजाबी बाग कॉलोनी कोतवाली सदर बाजार के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती परिवार वालों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी।

दीपिका के भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन का चाल-चलन ठीक नहीं था, जिसकी वजह से उनकी बदनामी हो रही थी। बहन के पास गोपाल निवासी गंगोह और विपिन निवासी मोहल्ला आंबेडकरपुरम का भी आना जाना लगा था।

13 मई को दीपिका ने घर पर झगड़ा किया था। तब गोपाल व विनीत भी वहां थे। इसी के चलते दीपिका को बीयर में नशे की गोलियां दी गई, इसके बाद दीपिका को बेहोशी की हालत में उसकी स्कूटी के साथ नहर में फेंक दिया था।

दीपिका के भाई दीपक व मां रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया गया। इस कार्य में गोपाल व विनीत भी शामिल रहे। दोनों अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed