{"_id":"686581ba4451be296f08f3d7","slug":"kanwar-yatra-the-height-of-the-dj-will-be-up-to-10-feet-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-153119-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांवड़ यात्रा : 10 फीट तक होगी डीजे की ऊंचाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांवड़ यात्रा : 10 फीट तक होगी डीजे की ऊंचाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन

सर्किट हाउस में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक लेते अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर

सहारनपुर। अगले सप्ताह से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को सर्किट हाउस में तीन प्रदेशों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की अंतरराज्यीय एवं अंतरजनपदीय समन्वय गोष्ठी हुई। कांवड़ यात्रा में डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होगी। कांवड़ियों को पहचान पत्र रखना जरूरी है।
मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन सतर्कता से काम करें। शिवभक्तों को एक पहचान पत्र रखना आवश्यक है। पुलिस निरंतर सत्यापन और चेकिंग करेंगी। यातायात प्रबंधन के लिए समन्वय व आपातकालीन स्थिति के लिए वैकल्पिक रूट को प्लान करें। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाएं। कांवड़ियों के लिए सरल शब्दों में बड़े पोस्टर, बैनर, साइनेज लगातार जानकारी दी जाए। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर संयुक्त टीमें नियुक्त होंगी।
कंट्रोल रूम में भी संयुक्त टीमें रहेंगी। उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक प्लान बनाने के लिए कहा। डीजे की आवाज के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराया जाएगा। सोशल मीडिया टीमें सक्रिय रहेगी। गोष्ठी में डीआईजी अभिषेक सिंह, मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम मनीष बंसल, डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, एसएसपी आशीष तिवारी सहित देहरादून, रुड़की, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा मेरठ, हापुड़ और सोनीपत के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
विज्ञापन
Trending Videos
मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर ने कहा कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन सतर्कता से काम करें। शिवभक्तों को एक पहचान पत्र रखना आवश्यक है। पुलिस निरंतर सत्यापन और चेकिंग करेंगी। यातायात प्रबंधन के लिए समन्वय व आपातकालीन स्थिति के लिए वैकल्पिक रूट को प्लान करें। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाएं। कांवड़ियों के लिए सरल शब्दों में बड़े पोस्टर, बैनर, साइनेज लगातार जानकारी दी जाए। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर संयुक्त टीमें नियुक्त होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंट्रोल रूम में भी संयुक्त टीमें रहेंगी। उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक प्लान बनाने के लिए कहा। डीजे की आवाज के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराया जाएगा। सोशल मीडिया टीमें सक्रिय रहेगी। गोष्ठी में डीआईजी अभिषेक सिंह, मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम मनीष बंसल, डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, एसएसपी आशीष तिवारी सहित देहरादून, रुड़की, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा मेरठ, हापुड़ और सोनीपत के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।