सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Saharanpur: 'Spend the money without hesitation, I will make you earn big money', defrauded Rs 44.80 lakh

Saharanpur: 'बेझिझक लगा दो पैसा, मोटा माल कमवा दूंगा', फर्जी कंपनी के नाम पर 14 लोगों से ठग लिए 44.80 लाख

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 26 Nov 2025 05:10 PM IST
सार

ठगों ने स्टेप फार्मिंग इंडिया नाम की कंपनी बताकर पैसा इनवेस्ट करा लिया। इसके बाद न तो लाभांभ मिला और न ही उनका रुपया वापस दिया जा रहा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

विज्ञापन
Saharanpur: 'Spend the money without hesitation, I will make you earn big money', defrauded Rs 44.80 lakh
फ्रॉड। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेहट में स्टेप फार्मिंग इंडिया नाम से फर्जी कंपनी बनाकर ठगों ने 14 लोगों से 10 प्रतिशत लाभांश देने का लालच देकर 44.80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को न तो लाभांश मिला और न ही कंपनी के अकाउंट में रकम जमा कराई गई। ठगी का शिकार लोगों में शामिल कृषि विभाग में कार्यरत गांव मलाहेड़ी निवासी ओमपाल सिंह ने छह आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos

 

ओमपाल सिंह ने बताया कि गांव मांझीपुर निवासी मोहम्मद हाजी इकराम व सहारनपुर के गलीरा आनंद विहार निवासी जेल सिंह लांबा ने स्टेप फार्मिंग इंडिया के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई। इसका हेड आफिस उन्होंने मांझीपुर गांव में बना रखा था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सहारनपुर के ही गलीरा आनंद विहार निवासी उत्सव सिंह व थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव आलमपुर अमादपुर निवासी सोमपाल कंपनी में प्रमोटर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कंपनी के लेटरपैड पर पद दर्शाते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाया। 
 

उसकी जेल सिंह लांबा से पहले से जानकारी थी। जेल सिंह ने बेहट में एक मीटिंग रखी और कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए उकसाया। 10 प्रतिशत लाभांश दिए जाने का लालच दिया। उसने आठ लाख अपने पीएनबी अकाउंट से कंपनी के खाते में आरटीजीएस से जमा कराए। इसके बाद उसने चार लाख और दो लाख नकद जमा कराए। 
 

उसे उसकी पत्नी के नाम से दो आईडी व उसके नाम से तीन आईडी दी गई और उनमें मासिक लाभ मिलने की बात कही गई, लेकिन न तो उसे मासिक लाभ मिला और न ही उसके द्वारा जमा कराई गई रकम को वापस किया गया।
 

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ओमपाल सिंह की तहरीर पर आरोपी हाजी मोहम्मद इकराम निवासी गांव मांझीपुर थाना बेहट, जेल सिंह लांबा, मनोज कुमार व उत्सव सिंह लांबा निवासी गलीरा आनंद विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर, सुमन देवी व सोमपाल निवासी गांव आलमपुर अमादपुर थाना मिर्जापुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

इन लोगों के साथ हुई ठगी
इसी तरह से आरोपियों ने फूल सिंह निवासी महारायपुर शेख उर्फ दीनोड़ी नजीबाबाद से 4.60 लाख, यहीं के नागेश कुमार से एक लाख, नजीबाबाद की अनिता से पांच लाख, मेरठ के रामकिशन से तीन लाख, यहीं की मीरा से पांच लाख, इब्राहिम रुड़की से 1.50 लाख, रुड़की निवासी प्रीति से 70 हजार, नजीबाबाद के मनीष व अतुल से 50-50 हजार, सहारनपुर के माटकी निवासी ब्रजपाल से एक लाख, गांव बेहड़ा कलां निवासी राजबीर सिंह चार लाख, यहीं के सुधीर से तीन लाख, मलाहेड़ी के विजय कुमार से 1.50 लाख अपनी कंपनी के अकाउंट में जमा कराकर उनकी रकम ठगी है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed