{"_id":"6931f605632bb30de80978aa","slug":"a-minor-dispute-led-to-a-bloody-clash-between-two-parties-injuring-12-people-sambhal-news-c-204-1-chn1011-124942-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 घायल
विज्ञापन
गुन्नौर सीएचसी में झगड़े में घायल सिरोराकाजी के लोग। संवाद
विज्ञापन
गुन्नौर(संभल)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोरा काजी में बृहस्पतिवार की सुबह सरसों के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दर्जनभर लोगों के सिर फूटे, कई चोटिल हुए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
सिरोरा काजी निवासी पातीराम के सरसों के खेत में होकर गांव के ही खुशीराम ने अपना ट्रैक्टर निकाला तो इसको लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से लोग एकत्र हो गए और गाली गलौज शुरू हो गई। बात बढ़ती गई और चंद मिनट में ही दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में दोनों ओर से 12 लोग घायल हुए। इनमें एक पक्ष के पातीराम (60), प्रेम सिंह (65), सोनू (30), रघुनंदन (75), श्रीपाल (35), सतपाल (24), घायल हुए, जबकि दूसके पक्ष से धीरेंद्र (35), सुरेश पाल (50), राम गजेंद्र (40), विनोद (30), खुशीराम (34) और भागीरथ (45) लहूलुहान हो गए।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से सभी घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका उपचार किया गया। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों के परिवार वाले दोनों को अपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर अली ने बताया कि घायलों में पातीराम और सतपाल की हालत नाजुक है, दोनों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सरसों के खेत में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। सभी घायलों का उपचार कराने के साथ ही मेडिकल कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सिरोरा काजी निवासी पातीराम के सरसों के खेत में होकर गांव के ही खुशीराम ने अपना ट्रैक्टर निकाला तो इसको लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से लोग एकत्र हो गए और गाली गलौज शुरू हो गई। बात बढ़ती गई और चंद मिनट में ही दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस संघर्ष में दोनों ओर से 12 लोग घायल हुए। इनमें एक पक्ष के पातीराम (60), प्रेम सिंह (65), सोनू (30), रघुनंदन (75), श्रीपाल (35), सतपाल (24), घायल हुए, जबकि दूसके पक्ष से धीरेंद्र (35), सुरेश पाल (50), राम गजेंद्र (40), विनोद (30), खुशीराम (34) और भागीरथ (45) लहूलुहान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से सभी घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका उपचार किया गया। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों के परिवार वाले दोनों को अपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर अली ने बताया कि घायलों में पातीराम और सतपाल की हालत नाजुक है, दोनों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सरसों के खेत में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। सभी घायलों का उपचार कराने के साथ ही मेडिकल कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।