{"_id":"6931f0dcc862b10df202d32a","slug":"brass-utensils-and-clothes-stolen-after-breaking-the-lock-of-a-closed-house-sambhal-news-c-204-1-chn1001-124940-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बंद मकान का ताला तोड़कर पीतल के बर्तन व कपड़े चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बंद मकान का ताला तोड़कर पीतल के बर्तन व कपड़े चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
धनारी(संभल)। गांव धनारी पट्टी लाल सिंह में बुधवार रात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर पीतल के बर्तन और कपड़े अपने साथ ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी तीन घरों में चोरी हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।
गांव धनारी पट्टी लाल सिंह निवासी बबलू दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता था। गांव में उसके मकान पर ताला पड़ा हुआ था। बुधवार रात किसी समय चोर मकान का ताला तोड़कर कपड़े और पीतल के बर्तन अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह पड़ोसी युवक रवि ने उसके मकान के ताले टूटे हुए देखे तो युवक ने पुलिस और बबलू को फोन पर सूचना दी। मकान स्वामी ने पड़ोसी युवक को बताया कि मकान में सिर्फ बर्तन और कपड़े ही रखे थे।
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी चोर तीन सूने मकान को निशाना बना चुके हैं। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है पुलिस चोरी की घटनाओं को न तो गंभीरता से ले रही है और न ही गांव में गश्त बढ़ा रही है। इसका नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
Trending Videos
गांव धनारी पट्टी लाल सिंह निवासी बबलू दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता था। गांव में उसके मकान पर ताला पड़ा हुआ था। बुधवार रात किसी समय चोर मकान का ताला तोड़कर कपड़े और पीतल के बर्तन अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह पड़ोसी युवक रवि ने उसके मकान के ताले टूटे हुए देखे तो युवक ने पुलिस और बबलू को फोन पर सूचना दी। मकान स्वामी ने पड़ोसी युवक को बताया कि मकान में सिर्फ बर्तन और कपड़े ही रखे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी चोर तीन सूने मकान को निशाना बना चुके हैं। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है पुलिस चोरी की घटनाओं को न तो गंभीरता से ले रही है और न ही गांव में गश्त बढ़ा रही है। इसका नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।