{"_id":"6931f6a221779c3741022dca","slug":"the-country-belongs-to-the-sanatanis-everyone-has-to-hail-it-kailashananda-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-129733-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश सनातनियों का है...सभी को जय जयकार करनी होगी : कैलाशानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश सनातनियों का है...सभी को जय जयकार करनी होगी : कैलाशानंद
विज्ञापन
संभल में कल्कि महोत्सव में आए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज।
विज्ञापन
संभल। ये देश सनातनियों का है और सभी को सनातन की जय-जयकार करनी होगी। राष्ट्रध्वज और भगवा ध्वज के नीचे झुकना होगा। यह देश ऋषियों का था। इस देश में न कोई मस्जिद थी और न किसी धर्म का कोई स्थल था। सभी ने मंदिरों की भूमियों पर अतिक्रमण कर अपने धर्मस्थल बनाए हैं। यह कहना है निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज का।
बृहस्पतिवार को स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ऐंचोड़ा कंबोह में चल रही सात दिवसीय श्री कल्कि कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे। श्री कल्कि कथा तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा की जा रही है। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में सनातन की लहर है। सभी को सनातन अपनाना चाहिए। जो अपना नहीं सकते वो सनातन का सम्मान करें। श्री कल्कि महोत्सव को लेकर कहा कि कलियुग में राक्षसों और दुष्टों का अंत करने भगवान कल्कि आएंगे।
यह श्री कल्कि धाम आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ हम सभी सनातन को मानने वाले लोगों का है। इस मंदिर की नींव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी है। जो सभी देशवासियों के लिए हर्ष और गर्व की बात है। इस मंदिर के निर्माण से पहले तमाम तरह की दिक्कतों का सामना आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया लेकिन कोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया।
आगे कहा कि राममंदिर निर्माण में कितनी मुश्किल का सामना किया था। इसी तरह श्री कल्कि धाम के निर्माण में बाधाएं आई थीं। अब जल्द निर्माण पूरा होगा और जल्दी ही भगवान कल्कि का अवतरण होगा।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ऐंचोड़ा कंबोह में चल रही सात दिवसीय श्री कल्कि कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे। श्री कल्कि कथा तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा की जा रही है। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में सनातन की लहर है। सभी को सनातन अपनाना चाहिए। जो अपना नहीं सकते वो सनातन का सम्मान करें। श्री कल्कि महोत्सव को लेकर कहा कि कलियुग में राक्षसों और दुष्टों का अंत करने भगवान कल्कि आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह श्री कल्कि धाम आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ हम सभी सनातन को मानने वाले लोगों का है। इस मंदिर की नींव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी है। जो सभी देशवासियों के लिए हर्ष और गर्व की बात है। इस मंदिर के निर्माण से पहले तमाम तरह की दिक्कतों का सामना आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया लेकिन कोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया।
आगे कहा कि राममंदिर निर्माण में कितनी मुश्किल का सामना किया था। इसी तरह श्री कल्कि धाम के निर्माण में बाधाएं आई थीं। अब जल्द निर्माण पूरा होगा और जल्दी ही भगवान कल्कि का अवतरण होगा।