{"_id":"69713666075a3e951d0ab6da","slug":"advocates-protest-against-transfer-of-akhara-cjm-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126235-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: अधिवक्ताओं को अखरा सीजेएम का तबादला, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: अधिवक्ताओं को अखरा सीजेएम का तबादला, किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। संभल बवाल से जुड़ी एक अर्जी पर तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और कोतवाल अनुज कुमार तोमर समेत 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर के सुल्तानपुर स्थानांतरण पर चंदौसी के कुछ वकीलों ने सवाल उठाया है। बुधवार को कचहरी परिसर में जुटे अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर तबादला रोकने की मांग की।
कचहरी परिसर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने कुछ देर नारेबाजी की। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि न्यायिक अधिकारी विभांशु सुधीर अच्छा कार्य कर रहे थे। लेकिन उनका स्थानांतरण कर दिया गया। उन्होंने संभल बवाल के समय वहां तैनात रहे सीओ अनुज चौधरी और कोतवाल अनुज कुमार तोमर समेत 22 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कहा कि आज विरोध प्रदर्शन किया गया है। आगे चंदौसी बार एसोसिएशन जो निर्णय लेगी, उसी आधार पर रणनीति तय की जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार यादव के अलावा रोहन सिंह, नेत्रपाल यादव, जफर हुसैन, मलखान सिंह, अशोक कुमार, बंटी सागर, अर्पित कुमार सिंह, रामवीर, जसवंत देवरा, सुभाष यादव, बादाम सिंह यादव, कौशल यादव, सुवेंद्र सिंह यादव, राजेश चौहान, अमरजीत सिंह, कमल सिंही, दिव्या गुप्ता, महेश सैनी, वीरपाल सिंह, शिवम सिंह, ब्रजेश यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
बता दें कि संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। उस समय चली गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए आलम नामक युवक के पिता यामीन ने सीओ और कोतवाल की गोलियों से बेटे के घायल होने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी। इसी अर्जी पर सीजेएम की अदालत से पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हुए थे। तब संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी अब फिरोजाबाद में एएसपी हैं, जबकि कोतवाल अनुज तोमर इसी पद पर चंदौसी में तैनात हैं।
-- -- -- -- -- --
शासकीय अधिवक्ता ने गलत बताई नारेबाजी
चंदौसी। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राहुल दीक्षित ने परिसर में अधिवक्ताओं की नारेबाजी गलत बताई है। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा मामले में एडवोकेट जफर अली खुद आरोपी हैं। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर हैं। उन्होंने कुछ अधिवक्ताओं को एकत्र कर प्रदर्शन कराया है। अब एडवोकेट जफर अली की जमानत निरस्त कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। संवाद
मुरादाबाद बार आज जनरल हाउस की बैठक करेगी
मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने संभल के सीजेएम तबादले मामले में 22 जनवरी को जनरल हाउस की बैठक बुलाई है। बार के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को न्यायालयों में सिर्फ अर्जेंट वर्क किया जाएगा। उनका कहना है कि संभल पुलिस पर एफआईआर के आदेश देने के 11 दिनों के भीतर वहां के सीजेएम विभांशु सुधीर को अचानक हटाए जाने से जनमानस में न्याय व्यवस्था के प्रति अच्छा संदेश नहीं जाएगा। जनरल हाउस में इसी मुद्दे पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। संवाद
Trending Videos
कचहरी परिसर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने कुछ देर नारेबाजी की। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि न्यायिक अधिकारी विभांशु सुधीर अच्छा कार्य कर रहे थे। लेकिन उनका स्थानांतरण कर दिया गया। उन्होंने संभल बवाल के समय वहां तैनात रहे सीओ अनुज चौधरी और कोतवाल अनुज कुमार तोमर समेत 22 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कहा कि आज विरोध प्रदर्शन किया गया है। आगे चंदौसी बार एसोसिएशन जो निर्णय लेगी, उसी आधार पर रणनीति तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार यादव के अलावा रोहन सिंह, नेत्रपाल यादव, जफर हुसैन, मलखान सिंह, अशोक कुमार, बंटी सागर, अर्पित कुमार सिंह, रामवीर, जसवंत देवरा, सुभाष यादव, बादाम सिंह यादव, कौशल यादव, सुवेंद्र सिंह यादव, राजेश चौहान, अमरजीत सिंह, कमल सिंही, दिव्या गुप्ता, महेश सैनी, वीरपाल सिंह, शिवम सिंह, ब्रजेश यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
बता दें कि संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। उस समय चली गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए आलम नामक युवक के पिता यामीन ने सीओ और कोतवाल की गोलियों से बेटे के घायल होने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी। इसी अर्जी पर सीजेएम की अदालत से पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हुए थे। तब संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी अब फिरोजाबाद में एएसपी हैं, जबकि कोतवाल अनुज तोमर इसी पद पर चंदौसी में तैनात हैं।
शासकीय अधिवक्ता ने गलत बताई नारेबाजी
चंदौसी। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राहुल दीक्षित ने परिसर में अधिवक्ताओं की नारेबाजी गलत बताई है। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा मामले में एडवोकेट जफर अली खुद आरोपी हैं। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर हैं। उन्होंने कुछ अधिवक्ताओं को एकत्र कर प्रदर्शन कराया है। अब एडवोकेट जफर अली की जमानत निरस्त कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। संवाद
मुरादाबाद बार आज जनरल हाउस की बैठक करेगी
मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने संभल के सीजेएम तबादले मामले में 22 जनवरी को जनरल हाउस की बैठक बुलाई है। बार के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को न्यायालयों में सिर्फ अर्जेंट वर्क किया जाएगा। उनका कहना है कि संभल पुलिस पर एफआईआर के आदेश देने के 11 दिनों के भीतर वहां के सीजेएम विभांशु सुधीर को अचानक हटाए जाने से जनमानस में न्याय व्यवस्था के प्रति अच्छा संदेश नहीं जाएगा। जनरल हाउस में इसी मुद्दे पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। संवाद
