{"_id":"697136966ab376342a0348f2","slug":"dangerous-dogs-on-the-streets-in-the-dog-committee-office-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-131442-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: खूंखार कुत्ते सड़कों पर... श्वान समिति दफ्तर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: खूंखार कुत्ते सड़कों पर... श्वान समिति दफ्तर में
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। कुत्तों का शिकार बनी पौटा गांव की नौ साल की रिया की मौत को दस दिन बीच चुके हैं लेकिन प्रशासन ने कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई वृहद अभियान नहीं चलाया। कहने को तो प्रशासन ने श्वान समिति का गठन किया है लेकिन ये समिति सड़कों पर दिखाई नहीं देती। अब तक न तो कुत्तों को पकड़ा गया और न ही इनका वैक्सीनेशन किया गया।
रोजाना कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। इसकी पुष्टि जिला अस्पताल के आंकड़े करते हैं। जिला अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने 10 नए मरीज जिला अस्पताल पहुंचते थे, अब यह संख्या 15 से 20 तक पहुंच गई है। इतने ही मरीज पुराने पहुंच रहे हैं। बुधवार को 15 नए मरीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे और 20 पुराने मरीजों ने वैक्सीन लगवाई।
यह आंकड़ा बताता है कि हर दिन जिले में खुंखार कुत्ते किसी न किसी को निशाना बनाते हैं। जिम्मेदार न हादसे देखकर सबक ले रहे हैं और न सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। गांव पौटा में 9 साल की रिया गौतम को छह से सात खुंखार कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। औपचारिकता पूरी करने के लिए जिम्मेदार गांव पहुंचे लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द कम नहीं कर सके। रिया के पिता बंटी और मां ममता को भी शिकायत है कि जिन खुंखार कुत्तों ने उनकी बेटी को नोचकर मार डाला उनको 10 दिन बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा गया।
Trending Videos
रोजाना कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। इसकी पुष्टि जिला अस्पताल के आंकड़े करते हैं। जिला अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने 10 नए मरीज जिला अस्पताल पहुंचते थे, अब यह संख्या 15 से 20 तक पहुंच गई है। इतने ही मरीज पुराने पहुंच रहे हैं। बुधवार को 15 नए मरीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे और 20 पुराने मरीजों ने वैक्सीन लगवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आंकड़ा बताता है कि हर दिन जिले में खुंखार कुत्ते किसी न किसी को निशाना बनाते हैं। जिम्मेदार न हादसे देखकर सबक ले रहे हैं और न सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। गांव पौटा में 9 साल की रिया गौतम को छह से सात खुंखार कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। औपचारिकता पूरी करने के लिए जिम्मेदार गांव पहुंचे लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द कम नहीं कर सके। रिया के पिता बंटी और मां ममता को भी शिकायत है कि जिन खुंखार कुत्तों ने उनकी बेटी को नोचकर मार डाला उनको 10 दिन बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा गया।
