{"_id":"65d61d08b36b3dd6de0b1e80","slug":"bjp-leader-attacks-sp-mp-shafiqur-rahman-barq-2024-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: सपा सांसद को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, कहा- बर्क को बर्फ में लगाने का काम करेगी जनता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: सपा सांसद को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, कहा- बर्क को बर्फ में लगाने का काम करेगी जनता
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 21 Feb 2024 09:26 PM IST
सार
चंदौसी में व्यापारी सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि एक ओर मोदी के रूप में श्रीराम की सेना है, तो दूसरी ओर इन घमंड़ियों की सेना है। राहुल, अखिलेश, ममता, वामपंथियों की रावण की सेना है। रावण रूपी सेना को जनता रूपी सेना परास्त करेगी।
विज्ञापन
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने सपा को आड़े हाथों लिया। सपा सांसद बर्क को लेकर उन्हें बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां संभल में हूं। आगामी चुनाव में यहां के सांसद बर्क को बर्फ में लगाने काम भारतीय जनता पार्टी की सेना करेगी।
Trending Videos
चंदौसी में व्यापारी सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि एक ओर मोदी के रूप में श्रीराम की सेना है, तो दूसरी ओर इन घमंड़ियों की सेना है। राहुल, अखिलेश, ममता, वामपंथियों की रावण की सेना है। रावण रूपी सेना को जनता रूपी सेना परास्त करेगी। आगामी चुनाव में देश की 1.40 करोड़ जनता तीसरी मोदी का राजतिलक करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि व्यापारी भाजपा के साथ था, साथ है और रहेगा। 2017 से पहले प्रदेश में सपा की सरकार थी। व्यापारी को गन प्वाइंट पर लूट लिया जाता था। उस समय अंबानी, अडानी, देश विदेश का कोई भी उद्यमी प्रदेश में कारोबार नहीं करता था। 80 जिलों के सूबे में पांच जिलों को बिजली मिलती थी। सड़कों में गड्ढे थी। अखिलेश यादव को पता है कि उनकी सियासत की जमीन खिसक चुकी है।
वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना जयचंद से की। उनका यानी अखिलेश का जयचंद था स्वामी प्रसाद मौर्य। वह भी उन्हें छोड़कर चला गया। जिन्होंने राम के दर्शन नहीं किए, उन्हें रामरूपी जनता जवाब देगी। सोनिया गांधी को पहले पता था, उन्हें खाता नहीं खुलेगा। इस कारण वह राज्यसभा चली गई।