{"_id":"697d18018b9b4e632c066161","slug":"brother-in-law-and-brother-in-law-arrested-with-stolen-tata-magic-sambhal-news-c-204-1-chn1011-126480-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: चोरी के टाटा मैजिक के साथ जीजा-साले गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: चोरी के टाटा मैजिक के साथ जीजा-साले गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। कोतवाली क्षेत्र से पांच दिन पहले छोटा हाथी (टाटा मैजिक) की चोरी का खुलासा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा किया गया। चोरी करने वाले दोनों चोरों जो आपस में साले-बहनोई हैं उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने छोटा हाथी के साथ ही घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी आरोपियों से बरामद की है।
शहर के मोहल्ला कुरेशियान निवासी मोहम्मद जुबैर की ओर से बीती 28 जनवरी को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसने अपना छोटा हाथी वाहन 24 जनवरी की शाम 7.30 बजे अपने मोहल्ला जारई गेट स्थित गोदाम में खड़ा किया था। अगले दिन सुबह सात बजे गोदाम पर जाकर देखा तो छोटा हाथी गायब था। शहर व आसपास क्षेत्र में तलाश करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो पता लगा कि वाहन को चोर अलीगढ़ ले गए हैं। इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर छोटा हाथी बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलीगढ़ जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र के जागीर नगर निवासी आरिफ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसका साला हुसैनुद्दीन उर्फ हुसैन निवासी रजानगर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ छोटे हाथी से किराये पर सामान ढोने का काम करते हैं। दोनों 24 जनवरी अपने परिचित मसरूर निवासी अलीगढ़ की स्विफ्ट कार से चंदौसी आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों को चंदौसी से लाने के लिए कार दी थी। यहां जारई गेट गोदाम पर एक छोटा हाथी खड़ा दिखाई दिया।
आरिफ ने कार से उतरकर उस छोटे हाथी को अपने पास रखी एक चाबी से लाॅक खोलकर गोदाम से निकाल लिया और अलीगढ़ ले गया। उसका साला स्विफ्ट कार लेकर चल रहा था। थोड़ी दूर जाने के बाद आरिफ तो चोरी किया गया वाहन लेकर अलीगढ़ के लिए निकल गया और उसका साला हुसैन चंदौसी में ही रुक गया। बाद में वह मसरूर की पत्नी व बच्चों को लेकर दोपहर तक अलीगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने कार व चुराया गया छोटा हाथी और दोनों से मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
दो सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी
चंदौसी। मोहम्मद जुबैर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर अलीगढ़ तक 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर चोरी गए छोटे हाथी को ट्रेस किया। छोटा हाथी के साथ एक स्विफ्ट कार भी कुछ सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। क्रम से कैमरों को देखकर पुलिस आगे बढ़ती गई। इसमें पता लगा चोरी किया गया वाहन चंदौसी से बहजोई, बबराला, गुन्नौर, नरौरा होते हुए जनपद अलीगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया। इसके बाद अतरौली होते हुए क्वारसी की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी आरिफ और उसके साले हुसैनुद्दीन उर्फ हुसैन को चोरी किए गए छोटा हाथी व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर घटना का खुलासा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलीगढ़ में भी मुकदमे दर्ज हैं। संवाद
जारई गेट गोदाम से चोरी किए गए छोटा हाथी की बरामदगी को पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने चंदौसी से लेकर अलीगढ़ तक दो सौ से अधिक सीसीटीवी के फुटेज देखे और चोरी करने वाले अलीगढ़ निवासी साले-बहनोई तक पहुंचकर उनके कब्जे से चोरी का छोटा हाथी और घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
Trending Videos
शहर के मोहल्ला कुरेशियान निवासी मोहम्मद जुबैर की ओर से बीती 28 जनवरी को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसने अपना छोटा हाथी वाहन 24 जनवरी की शाम 7.30 बजे अपने मोहल्ला जारई गेट स्थित गोदाम में खड़ा किया था। अगले दिन सुबह सात बजे गोदाम पर जाकर देखा तो छोटा हाथी गायब था। शहर व आसपास क्षेत्र में तलाश करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो पता लगा कि वाहन को चोर अलीगढ़ ले गए हैं। इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर छोटा हाथी बरामद कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलीगढ़ जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र के जागीर नगर निवासी आरिफ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसका साला हुसैनुद्दीन उर्फ हुसैन निवासी रजानगर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ छोटे हाथी से किराये पर सामान ढोने का काम करते हैं। दोनों 24 जनवरी अपने परिचित मसरूर निवासी अलीगढ़ की स्विफ्ट कार से चंदौसी आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों को चंदौसी से लाने के लिए कार दी थी। यहां जारई गेट गोदाम पर एक छोटा हाथी खड़ा दिखाई दिया।
आरिफ ने कार से उतरकर उस छोटे हाथी को अपने पास रखी एक चाबी से लाॅक खोलकर गोदाम से निकाल लिया और अलीगढ़ ले गया। उसका साला स्विफ्ट कार लेकर चल रहा था। थोड़ी दूर जाने के बाद आरिफ तो चोरी किया गया वाहन लेकर अलीगढ़ के लिए निकल गया और उसका साला हुसैन चंदौसी में ही रुक गया। बाद में वह मसरूर की पत्नी व बच्चों को लेकर दोपहर तक अलीगढ़ पहुंच गया। पुलिस ने कार व चुराया गया छोटा हाथी और दोनों से मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।
दो सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी
चंदौसी। मोहम्मद जुबैर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर अलीगढ़ तक 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर चोरी गए छोटे हाथी को ट्रेस किया। छोटा हाथी के साथ एक स्विफ्ट कार भी कुछ सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। क्रम से कैमरों को देखकर पुलिस आगे बढ़ती गई। इसमें पता लगा चोरी किया गया वाहन चंदौसी से बहजोई, बबराला, गुन्नौर, नरौरा होते हुए जनपद अलीगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया। इसके बाद अतरौली होते हुए क्वारसी की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी आरिफ और उसके साले हुसैनुद्दीन उर्फ हुसैन को चोरी किए गए छोटा हाथी व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर घटना का खुलासा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलीगढ़ में भी मुकदमे दर्ज हैं। संवाद
जारई गेट गोदाम से चोरी किए गए छोटा हाथी की बरामदगी को पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने चंदौसी से लेकर अलीगढ़ तक दो सौ से अधिक सीसीटीवी के फुटेज देखे और चोरी करने वाले अलीगढ़ निवासी साले-बहनोई तक पहुंचकर उनके कब्जे से चोरी का छोटा हाथी और घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
