{"_id":"697d183491cb88a5f60ce807","slug":"shopkeeper-beaten-up-for-asking-for-money-dumpling-plate-thrown-away-sambhal-news-c-204-1-chn1011-126490-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पैसा मांगने पर दुकानदार से मारपीट, पकौड़ी का थाल फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पैसा मांगने पर दुकानदार से मारपीट, पकौड़ी का थाल फेंका
विज्ञापन
विज्ञापन
धनारी(संभल)। धनारी स्टेशन निवासी लालाराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह शाम को 5:30 बजे अपनी पकौड़ी की दुकान पर था। एक ग्राहक अपने तीन साथियों के साथ आया और एक किलो पकौड़ी लेकर जाने लगा। रुपये मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पकौड़ी का थाल व अन्य सामान इधर-उधर फेंक दिया। यही नहीं लोहे का पकौड़ी निकालने वाला हत्था सिर में मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में कार्यवाहक वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपदेश ने बताया कि जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। संवाद
सराय सिकंदर में चोरों ने छह घरों को बनाया निशाना
बनियाठेर। थाना क्षेत्र की नरोली चौकी क्षेत्र के गांव सराय सिकंदर में चोरों ने बंद पड़े छह घरों को निशाना बना लिया। चोर घरों के ताले तोड़ कर बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर लिए और रफूचक्कर हो गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार के लोग मेरठ, दिल्ली व पंजाब में मजदूरी करने गए हुए हैं। गांव सराय सिकंदर निवासी हरिओम, शिशुपाल, वीरपाल, होराम, लटूरी सिंह परिवार के साथ दिल्ली, पंजाब व मेरठ में मजदूरी करते हैं। गांव में स्थित घरों में ताले लटके हुए थे। बुधवार की रात किसी समय चोरों ने सभी छह घरों के ताले तोड़ लिए और बर्तन, कपड़े आदि सामान समेट कर ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो जानकारी हुई। वहीं शिशुपाल के घर का संदूक खेतों में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है। मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है। संवाद
Trending Videos
सराय सिकंदर में चोरों ने छह घरों को बनाया निशाना
बनियाठेर। थाना क्षेत्र की नरोली चौकी क्षेत्र के गांव सराय सिकंदर में चोरों ने बंद पड़े छह घरों को निशाना बना लिया। चोर घरों के ताले तोड़ कर बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर लिए और रफूचक्कर हो गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार के लोग मेरठ, दिल्ली व पंजाब में मजदूरी करने गए हुए हैं। गांव सराय सिकंदर निवासी हरिओम, शिशुपाल, वीरपाल, होराम, लटूरी सिंह परिवार के साथ दिल्ली, पंजाब व मेरठ में मजदूरी करते हैं। गांव में स्थित घरों में ताले लटके हुए थे। बुधवार की रात किसी समय चोरों ने सभी छह घरों के ताले तोड़ लिए और बर्तन, कपड़े आदि सामान समेट कर ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो जानकारी हुई। वहीं शिशुपाल के घर का संदूक खेतों में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है। मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
