{"_id":"697d184a676aeaefbd00e432","slug":"firing-between-two-parties-due-to-election-rivalry-pradhans-mother-in-law-dies-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126499-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, प्रधान की सास की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, प्रधान की सास की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बबराला(संभल)। थाना क्षेत्र के गांव पहलवाड़ा में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में ग्राम प्रधान की सास की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट है।
गांव पहलवाड़ा में शुक्रवार की रात समय नौ बजे करीब चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव में पहले से चल रही चुनावी खींचतान के चलते शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान ग्राम प्रधान मीरा देवी की सास प्रेमवती (50) वर्ष के सीने में गोली जा लगी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के देवेश (25) वर्ष के कान में गोली लगने से घायल हो गया। उसको परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही बबराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
-- -- -- -- -- -
गांव पहलवाड़ा में गोली लगने से एक महिला की मौत मौत हो गई। फोरेंसिक जांच के साथ तीन टीमें एसओजी सर्विलांस को लगाया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
Trending Videos
गांव पहलवाड़ा में शुक्रवार की रात समय नौ बजे करीब चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव में पहले से चल रही चुनावी खींचतान के चलते शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान ग्राम प्रधान मीरा देवी की सास प्रेमवती (50) वर्ष के सीने में गोली जा लगी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के देवेश (25) वर्ष के कान में गोली लगने से घायल हो गया। उसको परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही बबराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गांव पहलवाड़ा में गोली लगने से एक महिला की मौत मौत हो गई। फोरेंसिक जांच के साथ तीन टीमें एसओजी सर्विलांस को लगाया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
