{"_id":"687e915ff429545976046d1b","slug":"mp-zia-ur-rahman-barq-s-housing-case-will-be-heard-in-court-today-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में आज होगी सुनवाई, निर्णय होगा या फिर लगेगी तारीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में आज होगी सुनवाई, निर्णय होगा या फिर लगेगी तारीख
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 22 Jul 2025 12:43 AM IST
सार
एसडीएम विकास चंद्र ने सांसद के आवास में हुए निर्माण के नक्शे को सुधार कराकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। अब इसी नक्शे को लेकर सुनवाई की जानी है। आवास मामले में सांसद पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
विज्ञापन
जियाउर्रहमान बर्क
- फोटो : बर्क ट्वविटर
विज्ञापन
विस्तार
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास में हुए निर्माण के मामले चल रही सुनवाई पर मंगलवार को सुनवाई होगी। एक सप्ताह पहले एसडीएम ने हड़ताल के चलते 22 जुलाई की तिथि सुनवाई के लिए तय की थी।
Trending Videos
एसडीएम विकास चंद्र ने सांसद के आवास में हुए निर्माण के नक्शे को सुधार कराकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। अब इसी नक्शे को लेकर सुनवाई की जानी है। आवास मामले में सांसद पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है। सांसद के आवास मामले में पिछले सात महीने से सुनवाई चल रही है लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। सुनवाई के दौरान अलग-अलग समय पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालूम हो 11 दिसंबर 2024 को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नियत प्राधिकारी/एसडीएम विनियमित क्षेत्र की ओर नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा था कि आवास में बिना अनुमति के नवनिर्माण किया गया है। इसका नक्शा पास भी नहीं है। यह उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है।