सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Reaching Prayagraj for the Bar exam has become a challenge, with no bus service or train seats.

Sambhal News: बस सेवा न ट्रेन में सीट, बार परीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचना बना चुनौती

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
Reaching Prayagraj for the Bar exam has become a challenge, with no bus service or train seats.
विज्ञापन
चंदौसी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 30 नवंबर को देशभर में किया जाएगा। लेकिन चंदौसी व आसपास के क्षेत्रों से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा यात्रा संकट बनकर सामने आ रही है। केंद्र प्रयागराज आवंटित होने के कारण उन्हें न तो ट्रेन में सीट मिल रही है और न ही कोई सीधी रोडवेज सेवा उपलब्ध है। ऐसे में परीक्षा केंद्र प्रयागराज पहुंचने को लेकर अभ्यर्थियों में चिंता बढ़ गई है।
Trending Videos


चंदौसी व आसपास के क्षेत्रों से बहुत से अभ्यर्थियों का ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में परीक्षा केंद्र प्रयागराज बनाया गया है। वहीं, शहर से प्रयागराज तक के लिए एकमात्र ट्रेन सूबेदारगंज एक्सप्रेस है। इस समय उसमें भी स्लीपर, सेकेंड एसी व थर्ड एसी सभी श्रेणियों में वेटिंग चल रही है। टिकट बुकिंग पोर्टलों पर अधिकतर कोटे फुल दिखाई दे रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों में परेशानी और चिंता बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रयागराज जाने वाले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि चंदौसी से प्रयागराज के लिए कोई सीधी रोडवेज बस सेवा भी नहीं है। इस कारण वे मजबूरन कार या अन्य वाहन का सहारा ले रहे हैं। जिससे यात्रा का खर्चा भी काफी बढ़ रहा है। कुछ छात्रों ने कहा कि ट्रेन में वेटिंग और रोडवेज बस न होने के चलते समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने की चिंता है। स्थानीय अभ्यर्थियों ने बताया कि रेलवे व परिवहन विभाग को प्रयागराज तक के लिए नई ट्रेन चलानी चाहिए।
..............................
हफ्तेभर से ट्रेन में सीट ढूंढ़ रहा हूं, लेकिन सूबेदारगंज एक्सप्रेस में लगातार वेटिंग ही मिल रही है। चंदौसी से प्रयागराज जाने का कोई आसान साधन भी नहीं है।

-यासीर खान, अभ्यर्थी

......................



चंदौसी से प्रयागराज तक सीधी रोडवेज बस सेवा का न होना बहुत बड़ी समस्या है। उधर, सूबेदारगंज में किसी भी श्रेणी में सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

-अजीत सिंह, अभ्यर्थी

...................



ट्रेन में वेटिंग फुल है और प्रयागराज तक के लिए कोई रोडवेज बस नहीं हैं। जिससे अभ्यर्थियों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पड़ रहा है। मुरादाबाद से साधन तलाश किया जा रहा है।

-शुभम अग्रवाल, अभ्यर्थी
----------
प्रयागराज के लिए चंदौसी से एक मात्र सूबेदारगंज ट्रेन ही है। इसकी वेटिंग भी फुल चल रही है।
-राजू कुमार, स्टेशन अधीक्षक चंदौसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed