चंदौसी। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बुधवार को सीएचसी चंदौसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सकों समेत 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही दंत चिकित्सक का कक्ष बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कक्ष को खुलवाया और निर्देश दिए कि दांतों के मरीजों का उपचार निर्धारित कक्ष में ही किया जाए।
बुधवार को सीएमओ सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें दंत चिकित्सक दूसरे कक्ष में डॉ. सोनी गौतम सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों को दवा लिख रही थीं, जबकि दंत चिकित्सक का कक्ष बंद पड़ा था। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए उक्त कक्ष को खुलवाया और निर्देश दिए कि दांतों से संबंधित मरीजों का उपचार निर्धारित कक्ष में नियमित रूप से किया जाए।
इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी रूम, दवा भंडार कक्ष, ड्यूटी रजिस्टर, पैथोलॉजी लैब, एनआरसी और मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं से बातचीत कर सीएचसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान डायलिसिस सेंटर के गेट पर टूटी टाइलें देखकर असंतोष जताया और उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी सीएमओ ने कड़ी हिदायत दी। इस मौके पर सीएमएस डॉ. हरविंद्र सिंह, डॉ. गौरी वाष्णेय, एलटी संजय मौर्य, गिरीराज कुमार मौजूद रहे।