{"_id":"6928bd0f39cd97f42203ec13","slug":"thieves-made-away-with-cash-and-jewellery-worth-lakhs-of-rupees-at-a-wedding-ceremony-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-129523-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: शादी समारोह में लाखों रुपये की नकदी व जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: शादी समारोह में लाखों रुपये की नकदी व जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ
विज्ञापन
बहजोई में चोरी की घटना के बाद बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े लोग। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
बहजोई(संभल)। कलक्ट्रेट के निकट एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान दो मंजिला कमरे की खिड़की की जाली काटकर चोरों ने लाखों रुपये की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की और परिजनों से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
घटना बृहस्पतिवार की रात करीब 10:45 बजे करीब हुई। मोहल्ला कुम्हारान निवासी अनिल कुमार ने बताया कि कलक्ट्रेट के निकट हाईवे के किनारे एक बैंक्वेट हॉल में उनके बेटे अक्षत की शादी थी। सभी परिजन व रिश्तेदार शादी समारोह की दावत समेत दूसरे कार्यों में लगे हुए थे। दो मंजिला कमरे में जेवर, कपड़े व कीमती सामान रखा हुआ था। रात करीब पौने ग्यारह बजे जयमाला के दौरान जैसे ही उनके भाई शिवकुमार दो मंजिला कमरे में किसी काम से आए और कमरे का ताला खोला, तो भाई के होश फाख्ता हो गए। कमरे में हाईवे की ओर खुलने वाली खिड़की की जाली कटी हुई थी। साथ ही, कमरे में रखे संदूक व अटैची खुले थे और कपड़े व दूसरा सामान बिखरा पड़ा था। जानकारी होने पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से देखा, तो रुपयों से भरे लिफाफे व जेवर समेत अन्य कीमती सामान गायब था। इस बीच चोर उनका करीब 20 लाख रुपये की नकदी व जेवर चोरी कर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सूचना पर कोतवाली व 112 डायल पुलिस भी पहुंच गई। प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार ने परिजनों से जानकारी ली और आसपास मौका मुआयना किया। साथ ही, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी।

बहजोई में चोरी की घटना के बाद बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े लोग। संवाद