{"_id":"6945ad31eb03c5b6f207c4c3","slug":"sambhal-four-people-on-a-motorcycle-were-run-over-by-a-truck-all-died-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: बाइक सवार चार लोगों को कैंटर ने रौंदा...मौत, कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: बाइक सवार चार लोगों को कैंटर ने रौंदा...मौत, कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:23 AM IST
सार
कैंटर चालक का कहना है कि बाइक अचानक सामने आ गई। कोहरे के चलते दिखी नहीं, इस कारण हादसा हो गया।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर खजरा मोड़ के नजदीक शुक्रवार रात आठ बजे बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें गांव कमालपुर निवासी सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (32), बेटा प्रतीक (12) और परिचित व्यक्ति संजय (40) की मौत हो गई। कैंटर चालक का कहना है कि बाइक अचानक सामने आ गई। कोहरे के चलते दिखी नहीं, इस कारण हादसा हो गया।
Trending Videos
नोएडा में रहकर नौकरी करने वाले सुरेश शुक्रवार को गांव आए थे। दोपहर को पत्नी व बेटे के साथ बहजोई में रह रहे अपने पिता ओमप्रकाश से मिलने के लिए पहुंचे थे। रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर डीएम पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। चालक कैंटर में ही फंस गया। जिसको पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके लिए दो जेसीबी और एक हाइड्रा लगाया गया। इसके बाद चालक को बाहर निकाला जा सका। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
