{"_id":"67e31d7638b0bb389100897e","slug":"sambhal-violence-sit-serves-sp-mp-barq-notice-at-delhi-residence-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal violence : सपा सांसद बर्क को दिल्ली आवास पर SIT ने थमाया नोटिस, नेताजी ने कहा- करेंगे जांच में सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal violence : सपा सांसद बर्क को दिल्ली आवास पर SIT ने थमाया नोटिस, नेताजी ने कहा- करेंगे जांच में सहयोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, संभल/दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 26 Mar 2025 02:47 AM IST
सार
अधिकारियों के अनुसार पहले टीम संभल स्थित उनके घर पर गई थी पर वहां कोई नहीं मिला। इसके कुछ घंटों के बाद सांसद को दिल्ली में नोटिस दिया गया।
विज्ञापन
सांसद जियाउर्रहमान बर्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संभल हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क को उनके दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस दिया।अधिकारियों के अनुसार पहले टीम संभल स्थित उनके घर पर गई थी पर वहां कोई नहीं मिला। इसके कुछ घंटों के बाद सांसद को दिल्ली में नोटिस दिया गया।
Trending Videos
नोटिस मिलने के बाद बर्क ने पीटीआई को बताया कि उन्हें 8 अप्रैल को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है और वह जांच में सहयोग करेंगे। सांसद ने फोन पर बताया कि मुझे नोटिस मिला है। चूंकि मैं सांसद हूं और इस देश का नागरिक हूं, इसलिए मैं जांच में सहयोग करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि मुझे 8 अप्रैल को बुलाया गया है और मैं जाऊंगा। हालांकि, उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को 'निराधार' बताया और कहा कि मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।