{"_id":"62deedfd9641ae5dd725ed99","slug":"the-kanwariyas-were-furious-by-accusing-them-of-spitting-and-throwing-stones-from-the-roof-sambhal-news-mbd43577640","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत से थूकने और पत्थर फेंकने का आरोप लगाकर भड़के कांवड़िये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत से थूकने और पत्थर फेंकने का आरोप लगाकर भड़के कांवड़िये
विज्ञापन
संभल के आर्य समाज रोड पर कांवड़ पर थूकने और पथराव का आरोप लगाकर हंगामा करते कांवड़ियों को समझाती ?
- फोटो : SAMBHAL
विज्ञापन
संभल। सड़क से गुजरते कांवड़ियों के जत्थे पर छत से थूकने और पत्थर फेंकने के आरोप से खग्गूसराय मोहल्ले में हंगामेपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कांवड़िये धरने के अंदाज में सड़क पर बैठ गए। भाजपा नेता के समझाने पर वे आगे बढ़े लेकिन कुछ दूरी पर जाकर फिर बीच सड़क पर बैठ गए। अफसरों के समझाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर करीब पौन घंटे बाद कांवड़िये आगे बढ़े।
घटनाक्रम सोमवार की शाम करीब छह बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 50 कांवड़ियों का एक जत्था खग्गूसराय से गुजर रहा था। अचानक कुछ कांवड़िये भड़क गए। उनका आरोप था कि छत से कांवड़ पर थूका गया और पत्थर बरसाए गए। इस आरोप के साथ जत्थे में शामिल सभी कांवड़िये आक्रोश में आ गए। आर्य समाज रोड पर धरने के अंदाज में बैठकर उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इस जानकारी पर एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम विनय कुमार मिश्र, सीओ जितेंद्र सिंह, एसडीएम विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर भी कांवड़िये शांत नहीं हुए। कुछ देर में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल वहां पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग का आश्वासन देकर कांवड़ियों को आगे बढ़ने पर रजामंद किया।
कुछ आगे बढ़ने के बाद कांवड़ियों का यह जत्था चौधरी चरण सिंह पार्क के पास फिर सड़क पर बैठ गया। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अधिकारियों ने फिर समझाया। इसके बाद एएसपी को तहरीर देकर वे आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस उनके साथ रही। पुलिस टीम कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर तक उन्हें पहुंचा कर आई। नखासा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर धारा 153 (जानबूझ कर शांति भंग करने), 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) में केस दर्ज किया है।
खग्गूसराय में कांवड़ियों के जत्थे में शामिल दो कांवड़ियों द्वारा छत से थूकने का आरोप लगाया गया था। पुलिस कांवड़ियों के साथ थी। उन्हें समझाकर आगे रवाना किया गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
चक्रेश मिश्र, एसपी संभल
जत्थे में ये थे शामिल
कांवड़ियों के इस जत्थे में कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर के दीपक, दानवीर, छविराम, मंजू, विजय कुमार, रिंकू, श्योरन सिंह समेत करीब 50 कांवड़िये शामिल थे।
Trending Videos
घटनाक्रम सोमवार की शाम करीब छह बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 50 कांवड़ियों का एक जत्था खग्गूसराय से गुजर रहा था। अचानक कुछ कांवड़िये भड़क गए। उनका आरोप था कि छत से कांवड़ पर थूका गया और पत्थर बरसाए गए। इस आरोप के साथ जत्थे में शामिल सभी कांवड़िये आक्रोश में आ गए। आर्य समाज रोड पर धरने के अंदाज में बैठकर उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इस जानकारी पर एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम विनय कुमार मिश्र, सीओ जितेंद्र सिंह, एसडीएम विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर भी कांवड़िये शांत नहीं हुए। कुछ देर में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल वहां पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग का आश्वासन देकर कांवड़ियों को आगे बढ़ने पर रजामंद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ आगे बढ़ने के बाद कांवड़ियों का यह जत्था चौधरी चरण सिंह पार्क के पास फिर सड़क पर बैठ गया। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अधिकारियों ने फिर समझाया। इसके बाद एएसपी को तहरीर देकर वे आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस उनके साथ रही। पुलिस टीम कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर तक उन्हें पहुंचा कर आई। नखासा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर धारा 153 (जानबूझ कर शांति भंग करने), 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) में केस दर्ज किया है।
खग्गूसराय में कांवड़ियों के जत्थे में शामिल दो कांवड़ियों द्वारा छत से थूकने का आरोप लगाया गया था। पुलिस कांवड़ियों के साथ थी। उन्हें समझाकर आगे रवाना किया गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
चक्रेश मिश्र, एसपी संभल
जत्थे में ये थे शामिल
कांवड़ियों के इस जत्थे में कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर के दीपक, दानवीर, छविराम, मंजू, विजय कुमार, रिंकू, श्योरन सिंह समेत करीब 50 कांवड़िये शामिल थे।