UP: संभल में फिर चला सरकार का बुलडोजर, सपा विधायक के कब्जे से मुक्त कराई सरकारी जमीन, इसलिए मचा हुआ है बवाल
संभल-असमोली बाईपास पर सपा विधायक इकबाल महमूद के पुश्तैनी बाग में साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन कब्जे में पाई गई। प्रशासन ने जेसीबी से कब्जा हटाकर जमीन सिंचाई विभाग को सौंप दी है। विधायक का कहना है कि जमीन पर कब्जे की बात गलत है।
विस्तार
सपा विधायक व पूर्व मंत्री इकबाल महमूद के संभल-असमोली बाईपास पर गांव मंडलाई में स्थित पुश्तैनी बाग में साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन मिली है। इसको प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त कराया है। जेसीबी लगाकर उस हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया। यह सरकारी जमीन सिंचाई करने के लिए नाली बनाकर इस्तेमाल की जा रही थी।
इस नाली के किनारे लगे एक पेड़ को काट दिया गया है। इसके बारे में भी टीम ने पूछताछ की। एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि विधायक के आम के बाग में सिंचाई विभाग की करीब साढ़े तीन बीघा जमीन कब्जे में होने की जानकारी मिली थी। निरीक्षण के दौरान छानबीन की तो यह जमीन कब्जा होने की जानकारी मिली।
इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। पेड़ भी बिना अनुमति के काटा गया है। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जो जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है वह अब सिंचाई विभाग के कब्जे में दे दी गई है। वहीं, सपा विधायक का कहना है कि उनके पुश्तैनी बाग के दो गाटा संख्या हैं।
इसलिए दो हिस्से के बीच सरकारी गूल है जो ढाई बीघा जमीन है। जो लंबाई में है और उसकी चौड़ाई करीब दो फीट है। यह कागजों में दर्ज है। साढ़े तीन बीघा जमीन होने की बात तो गलत है। इस मामले में डीएम से मुलाकात कर बात को रखा जाएगा।
विधायक ने कहा नहीं मिला कोई नोटिस
सपा विधायक ने बताया कि सिंचाई विभाग की गूल है जो कागजों में दर्ज है। यदि इस गूल पर कब्जा होने का शक था तो सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की ओर से कोई नोटिस क्यों नहीं भेजा गया। जो कागजों में दर्ज है वह मौके पर है।
सिंचाई के लिए ही गूल होती है। अब उस पर कब्जा कैसे हो गया। यह कब्जे वाली बात गलत है। विधायक का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन मौके पर 9 बीघा कम है। उसको राजस्व विभाग को पूरा कराना चाहिए।
सिंचाई विभाग या राजस्व विभाग की ओर से मुझे कोई नोटिस नहीं मिला। बल्कि अचानक टीम ने पहुंचकर सिंचाई करने वाली गूल को बुलडोजर से खत्म कर दिया। कागजों में गूल ढाई बीघा है। जिसकी चौड़ाई करीब दो फीट है। इस मामले में डीएम से मुलाकात की जाएगी और उनको कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। - इकबाल महमूद, विधायक, संभल।
सिंचाई विभाग की जो गूल के रूप में भूमि दर्ज है। उस गाटा संख्या की जमीन पर कब्जा मौके पर मिला है। जिसको मुक्त कराया गया है। निरीक्षण के दौरान निकले थे तो यह शिकायत मिली थी। - विकास चंद्र, एसडीएम, संभल