{"_id":"6928a08f7b7a639eba0e73ed","slug":"a-farmer-returning-after-weighing-sugarcane-was-crushed-to-death-by-his-own-tractor-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-141911-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: गन्ना तौल कराकर लौट रहे किसान की अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: गन्ना तौल कराकर लौट रहे किसान की अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोसयाबाजार। धनघटा थाना क्षेत्र के पैतवलिया कला निवासी किसान की बुधवार देर रात ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। वह दुल्हापार गन्ना तौल केंद्र से खाली ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। किसान की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
पैतवलिया कला गांव के 45 वर्षीय धनंजय यादव पुत्र हीरालाल यादव बुधवार को दुल्हापार स्थित तौल केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राॅली से गन्ना लेकर आए थे। गन्ना तौल कराकर देर रात खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर जा रहे थे। बेलदारी से पैतवलिया मार्ग पर पैतवलिया गांव से लगभग 200 मीटर दूर मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।
उन्होंने कूदकर जान बचने का प्रयास किया लेकिन, वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए। कुछ समय बाद उसी रास्ते गांव के कुछ लोग बगल के गांव में आयोजित भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के नीचे दबे धनंजय को देख शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन कर गांव के लोगोें के साथ परिजन भी पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबे धनंजय को बाहर निकाला और सीएचसी हैंसर बाजार ले गए।
वहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया। संवाद
Trending Videos
पैतवलिया कला गांव के 45 वर्षीय धनंजय यादव पुत्र हीरालाल यादव बुधवार को दुल्हापार स्थित तौल केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राॅली से गन्ना लेकर आए थे। गन्ना तौल कराकर देर रात खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर जा रहे थे। बेलदारी से पैतवलिया मार्ग पर पैतवलिया गांव से लगभग 200 मीटर दूर मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कूदकर जान बचने का प्रयास किया लेकिन, वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए। कुछ समय बाद उसी रास्ते गांव के कुछ लोग बगल के गांव में आयोजित भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के नीचे दबे धनंजय को देख शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन कर गांव के लोगोें के साथ परिजन भी पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबे धनंजय को बाहर निकाला और सीएचसी हैंसर बाजार ले गए।
वहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया। संवाद