{"_id":"6928a188a2c3684d8a075797","slug":"clerk-going-for-duty-dies-in-accident-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-141918-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ड्यूटी के लिए जा रहे लिपिक की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: ड्यूटी के लिए जा रहे लिपिक की हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
मृतक कनिष्ठ लिपिक लाल साहब यादव की फाइल फोटो
- फोटो : ramnagar news
विज्ञापन
धनघटा (संतकबीरनगर)। क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर तामा गांव के निकट बृहस्पतिवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में ग्राम्य विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। जबकि, दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेला बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय लाल साहब यादव पुत्र हरिवंश यादव पौली ब्लाॅक में कनिष्ठ लिपिक थे। बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए घर से निकले थे। धनघटा थाना क्षेत्र के तामा गांव के निकट राम जानकी मार्ग पर सामने से आई बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर लाल साहब यादव के परिजन पहुंचे और उनको सिकरीगंज में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। देखने के बाद डॉक्टर ने लाल साहब को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचे। यहां भी डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबकि, दूसरी बाइक पर सवार युवक 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता निवासी खाजो को लोग मलौली ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाल साहब यादव अपनी साइड से धनघटा की ओर आ रहे थे। उसी समय सिकरीगंज की ओर जा रहे अभिषेक गुप्ता एक ट्रक को ओवरटेक करके आगे पहुंच गए, जहां लाल साहब की बाइक से टक्कर हो गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेला बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय लाल साहब यादव पुत्र हरिवंश यादव पौली ब्लाॅक में कनिष्ठ लिपिक थे। बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए घर से निकले थे। धनघटा थाना क्षेत्र के तामा गांव के निकट राम जानकी मार्ग पर सामने से आई बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर लाल साहब यादव के परिजन पहुंचे और उनको सिकरीगंज में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। देखने के बाद डॉक्टर ने लाल साहब को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचे। यहां भी डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबकि, दूसरी बाइक पर सवार युवक 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता निवासी खाजो को लोग मलौली ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाल साहब यादव अपनी साइड से धनघटा की ओर आ रहे थे। उसी समय सिकरीगंज की ओर जा रहे अभिषेक गुप्ता एक ट्रक को ओवरटेक करके आगे पहुंच गए, जहां लाल साहब की बाइक से टक्कर हो गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक कनिष्ठ लिपिक लाल साहब यादव की फाइल फोटो- फोटो : ramnagar news