{"_id":"6928a27963b8d7001706f8dd","slug":"allegations-of-rigging-in-the-re-started-ecce-educator-recruitment-uproar-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-141952-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: दोबारा शुरू हुई ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में भी धांधली का आरोप, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: दोबारा शुरू हुई ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में भी धांधली का आरोप, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
डीएम के चैंबर के सामने खड़े ईसीसीई एजूकेटर भर्ती के अभ्यर्थी । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। निरस्त होने के बाद दूसरी बार हो रही ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती में अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि एजुकेटरों की भर्ती मनमाने तरीके से की जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों की जगह रैंडमाइजेशन करके लकी ड्रा के जरिये अयोग्य लोगों की भर्ती की जा रही है। डीएम से मिलकर अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम ने सीडीओ को तलब किया है।
ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद दूसरी बार फार्म डाले गए। यह भर्ती मऊ की संस्था एनआईटी कंप्यूटर के जरिये कराई जा रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि फार्म लेने के बाद न तो कोई मेरिट सूची जारी की गई, न ही फार्म भरने वाले लोगों को सूचना दी गई। चुपके से पसंदीदा अभ्यर्थियों को बुलाकर बृहस्पतिवार से काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है।
इस बात की जानकारी होने के बाद दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी विकास भवन में पहुंच गए। वहां पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरु कर दिया। बाद में वह सीडीओ से भी जाकर मिले। उनका कहना था कि योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती होती है या फिर लकी ड्रा के जरिए भर्ती होती है। इसके बाद सीडीओ जयकेश त्रिपाठी गोलमोल जवाब देते रहे। बाद में अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पर पहुंच गए और अपनी आवाज बुलंंद की। उनका कहना था कि पूरे विश्व में इस तरह की भर्ती नहीं होती है कि लकी ड्रा के जरिए अभ्यर्थी चुने जाएं। अभ्यर्थियों में जिसका वरीयता क्रम में अंक अधिक होता है, उन्हीं की भर्ती की जाती है। भर्ती के लिए जिम्मेदार एनआईटी के द्वारा पूरी तरह से मनमानी की जा रही है। योग्य की जगह अयोग्य लोगों की भर्ती की जा रही है। इस दौरान मनीषा, पूजा, प्रेमशीला यादव, कंचन गुप्ता, सुनीता, स्मृति मिश्रा समेत अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Trending Videos
अभ्यर्थियों का आरोप है कि एजुकेटरों की भर्ती मनमाने तरीके से की जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों की जगह रैंडमाइजेशन करके लकी ड्रा के जरिये अयोग्य लोगों की भर्ती की जा रही है। डीएम से मिलकर अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम ने सीडीओ को तलब किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईसीसीई एजुकेटर भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद दूसरी बार फार्म डाले गए। यह भर्ती मऊ की संस्था एनआईटी कंप्यूटर के जरिये कराई जा रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि फार्म लेने के बाद न तो कोई मेरिट सूची जारी की गई, न ही फार्म भरने वाले लोगों को सूचना दी गई। चुपके से पसंदीदा अभ्यर्थियों को बुलाकर बृहस्पतिवार से काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है।
इस बात की जानकारी होने के बाद दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी विकास भवन में पहुंच गए। वहां पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरु कर दिया। बाद में वह सीडीओ से भी जाकर मिले। उनका कहना था कि योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती होती है या फिर लकी ड्रा के जरिए भर्ती होती है। इसके बाद सीडीओ जयकेश त्रिपाठी गोलमोल जवाब देते रहे। बाद में अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पर पहुंच गए और अपनी आवाज बुलंंद की। उनका कहना था कि पूरे विश्व में इस तरह की भर्ती नहीं होती है कि लकी ड्रा के जरिए अभ्यर्थी चुने जाएं। अभ्यर्थियों में जिसका वरीयता क्रम में अंक अधिक होता है, उन्हीं की भर्ती की जाती है। भर्ती के लिए जिम्मेदार एनआईटी के द्वारा पूरी तरह से मनमानी की जा रही है। योग्य की जगह अयोग्य लोगों की भर्ती की जा रही है। इस दौरान मनीषा, पूजा, प्रेमशीला यादव, कंचन गुप्ता, सुनीता, स्मृति मिश्रा समेत अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।

डीएम के चैंबर के सामने खड़े ईसीसीई एजूकेटर भर्ती के अभ्यर्थी । संवाद

डीएम के चैंबर के सामने खड़े ईसीसीई एजूकेटर भर्ती के अभ्यर्थी । संवाद