{"_id":"695ffc557162ca3424022eb6","slug":"a-good-understanding-of-grammar-will-make-it-easier-to-solve-english-questions-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144079-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ग्रामर की समझ हो तो अंग्रेजी के प्रश्न हल करने में होगी आसानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: ग्रामर की समझ हो तो अंग्रेजी के प्रश्न हल करने में होगी आसानी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
डॉ सबीहा मुमताज, अंग्रेजी प्रवक्ता, बोर्ड परीक्षा की तैयारी में
विज्ञापन
संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त रहकर स्पष्ट और सटीक उत्तर लिखने चाहिए। जो प्रश्न अच्छे से आ रहे हों उन्हें पहले हल करना चाहिए। ग्रामर को रटने के बजाय उसे समझकर लिखने पर जोर देना जरूरी है।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की प्रधानाचार्य डॉ. सबीहा मुमताज ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र आत्मविश्वास के साथ परीक्षा कक्ष में जाएं। प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर पुस्तिका में प्रत्येक हल किए गए प्रश्न की क्रम संख्या अवश्य लिखें।
उन्होंने बताया कि केवल मॉडल पेपर पर निर्भर रहने के बजाय परीक्षार्थियों को टेस्ट बुक से तैयारी करनी चाहिए और प्रश्नों का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इससे प्रश्नों को समझने और सही तरीके से उत्तर लिखने की क्षमता विकसित होती है। नियमित अभ्यास, सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ की गई तैयारी से विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं।
0
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- लिट्रेचर सेक्शन में टी/एफ लिखने के बजाय ट्रू और फाल्स पूरा लिखें।
- मैचिंग वर्ड में मीनिंग के सामने ऐरो लगाने की जगह पूरी मीनिंग लिखें।
- बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर पूरा लिखें, केवल विकल्प संख्या न लिखें।
- ग्रामर सेक्शन में पार्ट ऑफ स्पीच को ध्यान से पढ़ें और वही उत्तर दें, जो पूछा गया हो।
- पैराग्राफ और अनसीन पैसेज को भली-भांति पढ़कर सटीक और स्पष्ट उत्तर लिखें।
Trending Videos
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की प्रधानाचार्य डॉ. सबीहा मुमताज ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र आत्मविश्वास के साथ परीक्षा कक्ष में जाएं। प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर पुस्तिका में प्रत्येक हल किए गए प्रश्न की क्रम संख्या अवश्य लिखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि केवल मॉडल पेपर पर निर्भर रहने के बजाय परीक्षार्थियों को टेस्ट बुक से तैयारी करनी चाहिए और प्रश्नों का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इससे प्रश्नों को समझने और सही तरीके से उत्तर लिखने की क्षमता विकसित होती है। नियमित अभ्यास, सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ की गई तैयारी से विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं।
0
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- लिट्रेचर सेक्शन में टी/एफ लिखने के बजाय ट्रू और फाल्स पूरा लिखें।
- मैचिंग वर्ड में मीनिंग के सामने ऐरो लगाने की जगह पूरी मीनिंग लिखें।
- बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर पूरा लिखें, केवल विकल्प संख्या न लिखें।
- ग्रामर सेक्शन में पार्ट ऑफ स्पीच को ध्यान से पढ़ें और वही उत्तर दें, जो पूछा गया हो।
- पैराग्राफ और अनसीन पैसेज को भली-भांति पढ़कर सटीक और स्पष्ट उत्तर लिखें।