{"_id":"67f7ae7a3260d33ad9086149","slug":"a-young-girl-died-due-to-lightning-in-sant-kabir-nagar-causing-panic-2025-04-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खेत से घर जा रही थी, आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खेत से घर जा रही थी, आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, संतकबीर नगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 10 Apr 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार
बेलहर ब्लाक क्षेत्र के के ग्राम मलौली निवासी बाबू राम चौधरी की 19 वर्षीया बेटी आरती चौधरी के गेहूं के खेत की कटाई हुई थी। गेहूं के बोझ खेत में पड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। युवती गेहूं के खेत से बोझ लाने के लिए गयी तभी अचानक बिजली कड़कने के दौरान वह भागी।

आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत।
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बेलहर ब्लाक क्षेत्र के मलौली गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। वह युवती अपने खेत में गेहूं का बोझ लाने के लिए गयी थी। वहां से आते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बेलहर ब्लाक क्षेत्र के के ग्राम मलौली निवासी बाबू राम चौधरी की 19 वर्षीया बेटी आरती चौधरी के गेहूं के खेत की कटाई हुई थी। गेहूं के बोझ खेत में पड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। युवती गेहूं के खेत से बोझ लाने के लिए गयी तभी अचानक बिजली कड़कने के दौरान वह भागी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश में वह आम के पेड़ के नीचे रुकी हुई थी। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। नतीजा यह हुआ कि युवती पूरी तरह से झुलस गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी पाकर मुकामी बखिरा थाने की पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन के लोगों के साथ सीओ सर्वदवन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिवार के चार भाई और तीन बहनों में वह तीसरे स्थान पर थी। इस मामले में स्थानीय तहसील प्रशासन भी आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है।
मलौली गांव की 19 वर्षीया आरती खेत से लौट रही थी, अचानक बिजली चमकी और वह घर की तरफ भागी। इस दौरान आम के पेड़ के पास वह गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है: सर्वदवन सिंह सीओ, मेंहदावल