{"_id":"6973e74412aa7fd0bf0e8c0c","slug":"a-youth-returning-from-the-market-was-beaten-up-an-fir-was-lodged-khalilabad-news-c-209-1-kld1009-144924-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बाजार से वापस लौट रहे युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बाजार से वापस लौट रहे युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मसिंहवा। क्षेत्र के मेंहदूपार से साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मरहठा गांव के युवक की गाड़ी रोक कर मारपीट करने के मामले में मूकामी पुलिस ने एक नाम जब दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की है।
एसओ हरिकेश भारती ने बताया की कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मरहठा गांव निवासी युवक आकाश गौड़ पुत्र बुधिराम गौड़ ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह साप्ताहिक बाजार करने बृहस्पतिवार को मेंहदूपार गांव में गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वह धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के जखिनिया गांव पहुंचा तो जखिनिया निवासी प्रदीप पुत्र अज्ञात और उसके दो दोस्त नाम पता अज्ञात ने अचानक बाइक रोक ली और लाठी डंडा से मारे पीटे। आरोप है कि भद्दी भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी देखकर चले गए। आरोप है कि मारपीट से पीड़ित को काफी चोटें भी आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट किए जाने का प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
एसओ हरिकेश भारती ने बताया की कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मरहठा गांव निवासी युवक आकाश गौड़ पुत्र बुधिराम गौड़ ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह साप्ताहिक बाजार करने बृहस्पतिवार को मेंहदूपार गांव में गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वह धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के जखिनिया गांव पहुंचा तो जखिनिया निवासी प्रदीप पुत्र अज्ञात और उसके दो दोस्त नाम पता अज्ञात ने अचानक बाइक रोक ली और लाठी डंडा से मारे पीटे। आरोप है कि भद्दी भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी देखकर चले गए। आरोप है कि मारपीट से पीड़ित को काफी चोटें भी आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट किए जाने का प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
