{"_id":"6973e7922dae92352c027b52","slug":"people-are-coming-to-public-places-fearlessly-there-are-no-security-and-checking-arrangements-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144935-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सार्वजनिक स्थानों पर बेधड़क आ रहे लोग, सुरक्षा व जांच के इंतजाम नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सार्वजनिक स्थानों पर बेधड़क आ रहे लोग, सुरक्षा व जांच के इंतजाम नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:56 AM IST
विज्ञापन
बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। गणतंत्र दिवस दो दिन बाद मनाया जाना है। इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। शासन से भी निर्देश हैं कि प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की जाए। जांच की जाए और संदिग्ध लोगाें पर कार्रवाई की जाए। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे संवाद न्यूज एजेंसी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही प्रमुख चौराहों पर पहुंची तो हकीकत सामने आई। किसी भी जगह पर पुलिस पिकेट नहीं दिखी। लोग बेधड़क आ जा रहे थे। न तो चेकिंग का इंतजाम था न ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी ही दिखे। बैंक चौराहे पर एक होमगार्ड दिखा वह भी अलाव के सहारे था। जबकि इन जगहों पर काफी भीड़ होती है।
0
रेलवे स्टेशन- 8:30 बजे
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर जब पड़ताल की गई तो वहा पर प्लेटफार्म न एक व दो पर यात्रियों की भीड़ रही है। मुख्य गेट पर जांच के कोई इंतजाम नहीं दिखे। इसके साथ ही बाहर आने के लिए बने सीढ़ी पर भी कोई सुरक्षा नहीं थी। लोग आ जा रहे थे। वहीं प्लेटफार्म पर भी तो रेलवे पुलिस दिखी और न ही आरपीएफ के लोग नजर आए। सामानों की जांच के भी कोई इंतजाम नहीं दिखा। हालांकि सीसीटीवी कैमरा सही होने की बात रेल कर्मियों ने बताया। वहीं बस्ती जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री संदीप पाल ने बताया कि वह प्लेटफार्म पर आ गए लेकिन कोई जांच नहीं हुई।
0
बैंक चौराहा- 8:40 बजे
खलीलाबाद शहर में बैंक चौराहा सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। यहां पर पुलिस चौकी भी है। पुलिस चौकी के बगल में अलाव की व्यवस्था थी। यहां पर एक होमगार्ड अलाव सेंक रहा था। इसके साथ ही पुलिस पिकेट नहीं दिखी। लोग बेधड़क वाहनों और पैदल आ जा रहे थे। यही से रेलवे स्टेशन और हाईवे की तरफ भी रास्ता निकलता है। बाइक सवार तीन सवारी लेकर निकल रहे थे। इसी जगह पर बैंक, पीडब्लूडी डाक बंगला, ब्लाॅक समेत अन्य कार्यालय भी हैं।
0
आजाद चौक- 8:50 बजे
शहर के आजाद चौक के पास ही समय माता मंदिर है। जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। इसके कुछ ही दूर पर कोतवाली थाना भी है। दो पुलिस कर्मी दिखे भी तो वह बाइक से फिर कही चले गए। यहां पर लोग आ जा रहे थे। वाहन भी रफ्तार के साथ निकल रही थी। न तो कहीं पर बैरिकेडिंग दिखी न ही जांच के लिए कोई इंतजाम ही दिखा। समय माता मंदिर के पास भी कोई सुरक्षा नहीं दिखी।
0
मेंहदावल बाईपास- 9:05 बजे
शहर का सबसे महत्वपूर्ण और भीड़ भाड़ वाला जगह मेंहदावल बाईपास है। यहां पर यातायात कार्यालय है। इसके साथ ही पुलिस बूथ भी है। यहीं पर परिवहन निगम की बसें खड़ी होती है और सवारी उठाती है। इसके साथ ही प्राइवेट वाहन भी सवारी भरते है। यहां पर भी चेकिंग के कोई इंतजाम नहीं दिखे। हालांकि पुलिस पिकेट पर एक पुलिस कर्मी दिखा लेकिन वह भी अंदर बैठा हुआ था। बाहर से आने वाली बसों से यात्री उतर रहे थे और अपने गंतव्य को चले जा रहे थे। सुरक्षा व जांच को लेकर पुलिस कर्मी बेपरवाह नजर आए।
0
सभी स्थानों पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जाएगी। इसके लिए शनिवार से दो दिवसीय अभियान चलेगा। वैसे पुलिस कर्मियों की रह चौराहे पर डयूटी लगती है। गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Trending Videos
0
रेलवे स्टेशन- 8:30 बजे
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर जब पड़ताल की गई तो वहा पर प्लेटफार्म न एक व दो पर यात्रियों की भीड़ रही है। मुख्य गेट पर जांच के कोई इंतजाम नहीं दिखे। इसके साथ ही बाहर आने के लिए बने सीढ़ी पर भी कोई सुरक्षा नहीं थी। लोग आ जा रहे थे। वहीं प्लेटफार्म पर भी तो रेलवे पुलिस दिखी और न ही आरपीएफ के लोग नजर आए। सामानों की जांच के भी कोई इंतजाम नहीं दिखा। हालांकि सीसीटीवी कैमरा सही होने की बात रेल कर्मियों ने बताया। वहीं बस्ती जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री संदीप पाल ने बताया कि वह प्लेटफार्म पर आ गए लेकिन कोई जांच नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
0
बैंक चौराहा- 8:40 बजे
खलीलाबाद शहर में बैंक चौराहा सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। यहां पर पुलिस चौकी भी है। पुलिस चौकी के बगल में अलाव की व्यवस्था थी। यहां पर एक होमगार्ड अलाव सेंक रहा था। इसके साथ ही पुलिस पिकेट नहीं दिखी। लोग बेधड़क वाहनों और पैदल आ जा रहे थे। यही से रेलवे स्टेशन और हाईवे की तरफ भी रास्ता निकलता है। बाइक सवार तीन सवारी लेकर निकल रहे थे। इसी जगह पर बैंक, पीडब्लूडी डाक बंगला, ब्लाॅक समेत अन्य कार्यालय भी हैं।
0
आजाद चौक- 8:50 बजे
शहर के आजाद चौक के पास ही समय माता मंदिर है। जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। इसके कुछ ही दूर पर कोतवाली थाना भी है। दो पुलिस कर्मी दिखे भी तो वह बाइक से फिर कही चले गए। यहां पर लोग आ जा रहे थे। वाहन भी रफ्तार के साथ निकल रही थी। न तो कहीं पर बैरिकेडिंग दिखी न ही जांच के लिए कोई इंतजाम ही दिखा। समय माता मंदिर के पास भी कोई सुरक्षा नहीं दिखी।
0
मेंहदावल बाईपास- 9:05 बजे
शहर का सबसे महत्वपूर्ण और भीड़ भाड़ वाला जगह मेंहदावल बाईपास है। यहां पर यातायात कार्यालय है। इसके साथ ही पुलिस बूथ भी है। यहीं पर परिवहन निगम की बसें खड़ी होती है और सवारी उठाती है। इसके साथ ही प्राइवेट वाहन भी सवारी भरते है। यहां पर भी चेकिंग के कोई इंतजाम नहीं दिखे। हालांकि पुलिस पिकेट पर एक पुलिस कर्मी दिखा लेकिन वह भी अंदर बैठा हुआ था। बाहर से आने वाली बसों से यात्री उतर रहे थे और अपने गंतव्य को चले जा रहे थे। सुरक्षा व जांच को लेकर पुलिस कर्मी बेपरवाह नजर आए।
0
सभी स्थानों पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जाएगी। इसके लिए शनिवार से दो दिवसीय अभियान चलेगा। वैसे पुलिस कर्मियों की रह चौराहे पर डयूटी लगती है। गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी

बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद

बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद

बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद

बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद

बैंक चौराहा पर नहीं दिखी पिकेट-संवाद
