{"_id":"697d16bafbf52079eb0821bb","slug":"ankita-vajpayees-awadhi-folk-dance-enthralled-the-audience-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145257-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: अंकिता वाजपेयी के अवधी लोक नृत्य पर झूमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: अंकिता वाजपेयी के अवधी लोक नृत्य पर झूमे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:08 AM IST
विज्ञापन
महोत्सव मंच पर निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार-संवाद
- फोटो : rajori news
विज्ञापन
मगहर। महोत्सव में निर्गुण त्रिधारा के अंतर्गत लखनऊ से आई अवधि लोक नृत्य कलाकार अंकिता वाजपेयी द्वारा अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से अवधी लोक नृत्य से लोगों को रूबरू कराया।
कार्यक्रम की शृंखला में जौनपुर से आए निर्गुण भक्ति गायक अंशुल कुमार ने निर्गुण कबीर भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद सुनील गाजीपुर के नेतृत्व में कलाकारों ने हमारी विलुप्त हो रहे धोबिया नृत्य को प्रस्तुत कर इस विधा से लोगों को परिचित कराया। जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। कबीर भजन गायक संत रामचन्दर दास ने कबीर भजन ...आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर। बांध के गठरिया होजा तैयार... सुनाकर भक्ति की धारा में डुबकी लगाने पर मजबूर कर दिया।
मगहर में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का भव्य आयोजन
मगहर। कबीर मगहर महोत्सव के तीसरे दिन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों की एक समृद्ध शृंखला का आयोजन संत कबीर अकादमी, मगहर के परिसर में किया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय डीघा के नन्हें मुन्ने बच्चों ने ...गुरु गोबिंद दोऊ खड़े काके लागौ पांव... सुनाकर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने कजरी गीत ...घिर जाए सावन की बदरिया, बजरिया कैसे जाई ननदी... पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। छात्रा कुमारी आव्या ने देवदास के मशहूर गीत ...डोला रे डोला.. गीत पर भाव नृत्य कर मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्नन्या ने रिमिक्स सांग पर नृत्यकर तालियां बटोरीं। छात्राओं ने ...मैं भारत की पुकार.. पर सूमह नृत्यकर देश भक्ति का होश भर दिया। इसी तरह बच्चों नं ...ऐसी लागी लागी लगन मीरा हो गई मगन...भजन पर भाव नृत्य पेश किया। इसके बाद ...मेरे घर राम आए हैं... आदि गीतों पर भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति की।
इन कलाकारो के उत्साह वर्धन के लिए समिति की ओर से सम्मानित किया गया। संचालन प्रदीप त्रिपाठी, अभिनव वत्स व स्वीटी सिंह ने किया। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर एसडीएम अरुण कुमार, ईओ वैभव सिंह, मदन, पर्वतारोही रजनी साव, सुजीत कुमार गुप्त, संजय गुप्त, सभासद अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की शृंखला में जौनपुर से आए निर्गुण भक्ति गायक अंशुल कुमार ने निर्गुण कबीर भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद सुनील गाजीपुर के नेतृत्व में कलाकारों ने हमारी विलुप्त हो रहे धोबिया नृत्य को प्रस्तुत कर इस विधा से लोगों को परिचित कराया। जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। कबीर भजन गायक संत रामचन्दर दास ने कबीर भजन ...आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर। बांध के गठरिया होजा तैयार... सुनाकर भक्ति की धारा में डुबकी लगाने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगहर में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का भव्य आयोजन
मगहर। कबीर मगहर महोत्सव के तीसरे दिन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों की एक समृद्ध शृंखला का आयोजन संत कबीर अकादमी, मगहर के परिसर में किया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय डीघा के नन्हें मुन्ने बच्चों ने ...गुरु गोबिंद दोऊ खड़े काके लागौ पांव... सुनाकर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने कजरी गीत ...घिर जाए सावन की बदरिया, बजरिया कैसे जाई ननदी... पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। छात्रा कुमारी आव्या ने देवदास के मशहूर गीत ...डोला रे डोला.. गीत पर भाव नृत्य कर मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्नन्या ने रिमिक्स सांग पर नृत्यकर तालियां बटोरीं। छात्राओं ने ...मैं भारत की पुकार.. पर सूमह नृत्यकर देश भक्ति का होश भर दिया। इसी तरह बच्चों नं ...ऐसी लागी लागी लगन मीरा हो गई मगन...भजन पर भाव नृत्य पेश किया। इसके बाद ...मेरे घर राम आए हैं... आदि गीतों पर भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति की।
इन कलाकारो के उत्साह वर्धन के लिए समिति की ओर से सम्मानित किया गया। संचालन प्रदीप त्रिपाठी, अभिनव वत्स व स्वीटी सिंह ने किया। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर एसडीएम अरुण कुमार, ईओ वैभव सिंह, मदन, पर्वतारोही रजनी साव, सुजीत कुमार गुप्त, संजय गुप्त, सभासद अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।

महोत्सव मंच पर निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार-संवाद- फोटो : rajori news

महोत्सव मंच पर निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार-संवाद- फोटो : rajori news
